अयोध्या :सावधान खाकी मुस्तैद है,सीओ मिल्कीपुर ने दिलाया जनता को भरोसा
 
                सीओ कोतवाल चौकी इंचार्ज फ्लैग मार्च कर शांति का भरोसा दिलाया रैपिड एक्शन फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया
लोकसभा चुनाव के दौरान लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी सुरेश पांडे कोतवाल इनायतनगर

अयोध्या ! एसएसपी जोगेंद्र कुमार एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह के निर्देश पर सीओ मिल्कीपुर रुचि गुप्ता कोतवाल इनायतनगर सुरेश पांडे एसएसआई इनायतनगर उपेंद्र सिंह चौकी प्रभारी राजेश यादव की अगुवाई में पुलिस बल व रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च शुरू किया। इनायतनगर कस्बा बाजार धरमगंज हरिंगटनबाजार पैदल मार्च कर जनता को भरोसा दिलाया कि आगामी लोकसभा चुनाव शांति व्यवस्था कायम रहेगी। इनायतनगर पुलिस आप के साथ 24 घंटे तैयार हैं।कोतवाल इनायतनगर सुरेश पांडे कहा कि पुलिस व हमारे मुखविर गांव गली में नजर रख रहे है किसी ने भी तनिक खुराफात की तो सीधे सलाखों के पीछे भेजे जाएंगे।


 
                       
                       
                       
                      