भारत-पाक बॉर्डर – बीकानेर के पास लड़ाकू विमान मिग-21 हुआ क्रैश

बीकानेर। बीकानेर के पास मिग-21 लडाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया है। इसमें अच्छी खबर यह है कि पायलट सकुश बच गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पायलट को पैराशुट से कूदते हुए देखा है।

यह क्षेत्र भारत-पाकिस्तान की बॉर्डर के नजदीक स्थित है। मिग-21 में आग लग गई और अब वह मलबे में बदल गया है। इस हादसे में पायलट बच गया है। इस विमान की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि इन्होंने करगिल युद्ध में दुश्मनों पर बम बरसाए थे और अभी हाल ही पाकिस्तान के एफ-16 को मार गिराया था।

बताया जा रहा है कि बीकानेर के नाल एयर बेस से उड़ान भरने के फौरन बाद ही यह विमान हादसे का शिकार हो गया। हादसे का मुख्य कारण पता नहीं चल सका है। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के बाद ही इसके कारणों का पता लग पाएगा।

यह पहला मौका नहीं है, जब मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। इससे पहले भी कई बार मिग-21 हादसे का शिकार हो चुका है। जुलाई 2018 में हिमाचल के कांगड़ा में भी मिग-21 क्रैश हो गया था. इस हादसे में मिग-21 को उड़ा रहे पायलट मीत कुमार शहीद हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News