मवई के हुनहुना गांव में आटा चक्की का अचानक पत्थर फटा,एक की मौत चार अन्य घायल

गंभीर रूप से घायल एक मासूम प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ हुआ रेफर।
मवई(अयोध्या) ! मवई थाना अंतर्गत हुनहुना गांव में मंगलवार की शाम एक आटा चक्की के पत्थर फटने से पास में खड़े आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए।हादसे में गंभीर रूप से घायल एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर किया गया है।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची।मवई पुलिस घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताविक हुनहुना गांव में विगत कई दिनों से एक ट्रैक्टर द्वारा संचालित आटा चक्की आई थी।मंगलवार की शाम करीब पौने छः बजे चक्की का अचानक पत्थर फट गया।जिसकी चपेट में आकर आशिफ पुत्र हसीब उम्र 12 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि इस घटना में पत्थर की चपेट में सात वर्षीय मासूम अब्दुल्ला पुत्र वसीम गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।इसके अलावा इस दुर्घटना में सुनील पुत्र चंद्रशेखर,कामरान पुत्र रिजवान,अकरम,मुकेश घायल हो गए।सूचना पर पूरे दलबल के साथ तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे मवई थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि चक्की खराब थी।जिसे बनवाने के बाद उसका स्वामी टेस्ट कर रहा था।इस दौरान अचानक चक्की का पत्थर फट गया।जिसकी चपेट में आये आधा दर्जन बच्चों में से एक कि दर्दनाक मौत हो गई।घायलों को उपचार के लिये भेजकर शव को पीएम के लिये भेज दिया गया।
