July 6, 2025

महबूबा मुफ्ती की चेतावनी- 35-ए से की छेड़छाड़, तो देश से अलग हो जाएगा जम्मू कश्मीर

mehbooba-mufti266789643617422537.jpg


महबूबा मुफ्ती ने कहा पुलवामा हमले के बाद, देश भर में कई लोग हैं जो हमे अलग तरह से देखते हैं. विभित्र विचारधाराओं के लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लोगों में बहुत तनाव ओर अनिश्चितता है. मुझे हमेशा से ही नरम अलगाववादी के रूप में देखा गया है. ऐसे में कई लोग ऐसे हैं जो युद्ध के लिए कह रहे हैं. महबूबा मुफ्ती ने कहा, कि यदि दोनों देशों में युद्ध होता है तो हमें बहुत ही बुरे दिन देखने होंगे. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 35 ए धारा 370 का एक हिस्सा है जो हमें कुछ अधिकार देता है.
पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा आग से मत खेलो; अनुच्छेद -35 A के साथ छेड़छाड़ न करें, अन्यथा आप वह देखेंगे जो आपने 1947 में भी नहीं देखा. अगर इस पर हमला किया जाता है तो मैं नहीं जानती कि जम्मू कश्मीर के लोग तिरंगे की जगह कौन सा झंडा पकड़ने को मजबूर हो जाएंगे. महबूबा ने चेतावनी देते हुए कहा, यदि अनुच्छेद 35 ए में कोई छेड़छाड़ होती है तो भारतीय ध्वज फहराने की बात छोड़ो.. झंडे को कंधा देने के लिए भी कोई नहीं बचेगा. इसलिए सरकार राज्य के लोगों को कोई और झंडा चुनने के लिए मजबूर न करें.

महबूबा मुफ्ती ने कहा, मैंने उमर अब्दुल्ला से बात की है और हम इससे निपटने के बारे में रणनीति बना रहे हैं. हम सभी दलों को एक साथ बैठना चाहिए. उन्होंने कहा, मैं सभी लोगों से एक साथ आने की अपील करना चाहूंगी.

सुरक्षा वापसी के मुद्दे पर बोलीं महबूबा

सुरक्षा वापसी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सुरक्षा वापसी केवल अलगाववादियों और Pdp की हुई है. यह भाजपा का प्रतिशोधी पक्ष दर्शाता है. उन्होंने कहा, हम सभी को इसका विरोध करना होगा, भले ही हमें सड़कों पर उतरना पड़े. महबूबा ने कहा, मेरी प्राथमिकता फिलहाल चुनाव नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading