पुलवामा हमले से आक्रोशित लोगो ने आतंकियों का पुतला फूंक लगाये मुर्दाबाद के नारे

0

लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिये कृपया अपने यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना न भूलें।

मवई(अयोध्या) ! जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले और जवानों की शहादत को लेकर शुक्रवार को शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों में खासा आक्रोश दिखा।मवई ब्लॉक क्षेत्र में आक्रोशित लोगों ने जगह जगह आतंकियों का पुतला फूंक मुर्दाबाद के नारे लगाए।इसके अलावा क्षेत्र के अधिकांश शासकीय व अशासकीय कार्यालयों में लोगों हमले की निंदा करते हुए शहादत हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।इस दौरान लोगों का साफ तौर पर कहना है कि प्रधानमंत्री को इस तरह के आंतकी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए और आतंकियों के साथ ही उनको पनाह देने वाले लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
बता दे कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गए।इसको लेकर जहां शोशल मीडिया पर भारी उबाल रहा।वही मवई ब्लॉक क्षेत्र के मवई चौराहा पटरंगा रानीमऊ नेवरा बाबाबाजार उमापुर सैदपुर आदि प्रमुख बाजारों में व्यसाई वर्ग के अलावा सभी दल के नेतागण सहित हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्त्ता आमजनमानस के साथ सड़क पर उतरकर पाकिस्तान व आतंकियों के विरुद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आतंकियों का पुतला फूंका।ब्लॉक प्रमुख मवई राजीव तिवारी ने कहा ये आत्मघाती हमला बहुत ही दुखद है।मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि शहीदों की आत्मा को शांति दे और परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में शक्ति दे।भाजपा नेता आकाश मणि त्रिपाठी ने कहा हमले में शहीद हुए जवानों को हम श्रधांजलि अर्पित करते है।मुझे प्रधानमंत्री जी पर पूरा भरोसा है कि वे इसका जवाब उन आतंकियों को जरूर देंगे।भाजपा जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह व समाजसेवी विनोद सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शहादत हुए जवानों श्रद्धांजलि अर्पित की।वहीं मवई के व्यापारियों और हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्त्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी ब्लाक अध्यक्ष हेमंत यज्ञसैनी,उपाध्यक्ष श्याम जी, अरुण कुमार सोनी,देवरावत,अज्जू कौशल,सोनू गुप्ता, व बाला जी सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम जायसवाल समस्त व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News