रूदौली सर्किल में दो साल का सफलतम कार्यकाल पूरा कर भेलसर से रानोपाली चौकी स्थानांतरित हुए विनोद सिंह

0

अपने अच्छे व्यक्त्वि की वजह से जनता के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले भेलसर चौकी प्रभारी को क्षेत्रवासियों ने दी भावभीनी विदाई।

रूदौली(अयोध्या) ! यूं तो पुलिस विभाग में कड़क अफसरों की बहुतायत होने के साथ साथ ऐसे भी कई सिपाही दरोगा व थानाप्रभारी व चौकी प्रभारी होते है जो आमजनमानस का शोषण करते है जिससे इस संस्थान की छवि धूमिल होने साथ साथ जनता का खाकी पर से भरोसा टूट जाता है।लेकिन इसी संस्थान में असज भी ऐसे दरोगा जो अपने अच्छे व्यक्तित्व की वजह से आमजनमानस से अच्छा व्यवहार व संवाद स्थापित कर खाकी व इस संस्थान की अमिट छाप छोड़ते है।बात जब रूदौली सर्किल की होती है तो यहां से स्थानांतरित हो चुके थानाध्यक्ष जयबीर सिंह यादव इंद्रेश यादव,शमशेर सिंह,राजीव सिंह,शैलेन्द्र श्रीवास्तव,नीरज राय,शैलेन्द्र गिरि अशोक कुमार विश्वनाथ यादव व चौकी प्रभारियों में उस्मान खान,उदयबीर सिंह,सुधाकर यादव,राजेन्द्र यादव आदि लोगों के नाम आमजनमानस में आज भी अच्छे कार्यो के लिये चर्चित है।इन्ही लोगों में एक नाम चौकी प्रभारी विनोद सिंह का आता है।विनोद सिंह एक अच्छे व्यक्त्वि वाले कर्तव्यनिष्ठ मधुरभाषी चौकी प्रभारी है।रूदौली सर्किल में इनका लगभग दो वर्ष का अच्छा कार्यकाल विभिन चौकियों पर गुजरा।

रुदौली सर्किल के चार चौकियों पर रहा सफलतम कार्यकाल।

भेलसर चौकी पर लगभग साढ़े नौ माह का सफलतम कार्यकाल निपटाने वाले चौकी प्रभारी विनोद सिंह रूदौली सर्किल में सर्वप्रथम पटरंगा थाने के हाइवे चौकी प्रभारी बने।यहां लगभग 45 दिन ही गुजरा था कि तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस कप्तान मोहित गुप्ता ने इन्हें हटा दिया।यहां से हटाने के बाद इन्हें पुनः इसी सर्किल के सैदपुर चौकी की जिम्मेदारी सौंपी।यहां निर्विवाद दस माह का कार्यकाल पूरा करने के बाद इन्हें यहां से हटाकर रूदौली कोतवाली के किला चौकी की कमान सौंपी गई।और यहां लगभग पांच माह विताने के बाद इन्हें भेलसर चौकी का प्रभार सौंपा गया।जहां साढ़े नौ माह के सफ्ताम कार्यकाल के बाद अभी दो दिन पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन्हें अयोध्या कोतवाली के रानोपाली चौकी की जिम्मेदारी सौंपी है।

अपराधियों को जेल भेज अपराध पर अंकुश लगाने में सफल रहे विनोद सिंह।

रूदौली सर्किल की विभिन्न चौकियों की कमान संभाल चुके विनोद सिंह अपने दो साल के कार्यकाल में अपराध पर लगाम लगाने में सफल रहे।सैदपुर चौकी पर रहते हुए इन्होंने ही पुलिस के लिये सिरदर्द बन चुके खुशियाल मल्लाह को सलाखों के पीछे जाने के लिये मजबूर कर दिया।इसके अलावा भेलसर चौकी पर इनके कार्यकाल में हुई दो लूट की घटनाओं का भी सफलतम अनावरण किया।इसके अलावा अपने कार्यकाल के दौरान इन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता व जनता से अच्छे सामंजस्य के चलते सभी धार्मिक त्योहारों को भी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सफल रहे।

बचपन से ही पुलिस विभाग में नौकरी करने की रही चाह।

2013 बैच के दरोगा विनोद सिंह धतूरी टोला थाना दोकटी जिला बलिया के रहने वाले है।इनके पिता एक शिक्षक थे।जिनकी इच्छा थी कि उनके दोनों बेटे भी शिक्षक बने।लेकिन विनोद कुमार के मन मे बचपन से ही पुलिस विभाग में नौकरी करने की चाह रही।2003 में इनके पिता श्यामविहारी सिंह का देहावसान हो गया।उसके बाद दोनों भाइयों ने अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत बड़े भाई विनोद सिंह पुलिस संस्थान में दरोगा हुए और छोटे भाई शिक्षा विभाग में शिक्षक हुए।

विदाई समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए भावुक हो गए चौकी प्रभारी।

बिना समाज के सहयोग और सहभागिता के पुलिस आम आदमी को अच्छी सुरक्षा नही दे सकती है बेहतर पुलिसिंग के लिए समाज का सहयोग अनिवार्य है उक्त बातें भेलसर चौकी इंचार्ज रहे विनोद सिंह ने भेलसर चौकी पर आयोजित विदाई समारोह मे मंगलवार को कही और ये कहते हुए उनकी आंखे डबडबा गई इन्होंने कहा कि जो सहयोग स्नेह प्यार हमे भेलसर सैदपुर रूदौली मे मिला है उसे हम कभी भुला नही पाएंगें।विनोद सिंह ने अपनी विदाई के दौरान अनुभव शेयर करते हुए कहा कि भेलसर पुलिस चौकी अब तक इनके कार्यकाल की सबसे टफ चौकी रही है जिसका कारण लूट और नकबजनी के अपराध और रात भर की सतकर्ता और दिनभर की व्यस्तता रही है।विदाई समारोह के दौरान शुभचिन्तकों ने विनोद सिंह को माला पहनाकर बिदाई दी और ईश्वर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख रूदौली मो0 अहमद उर्फ शम्मू ग्राम प्रधान अल्हवाना मुबारक अली आफताब एडवोकेट अमरनाथ वर्मा आसिफ शेख मामून अखतर नितेश कुमार मो0 आलम डा0 मो0 शब्बीर रामजी अशोक कुमार पाठक अंकुर चौधरी गुप्ता शाहनेवाज रामराज अख्तियारपुर प्रधान प्रतिनिधि शैलेन्द्र पटेल सहित समस्त भेलसर चौकी स्टाफ सहित दर्जनों लोग शामिल रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News