March 16, 2025

बलिया: टॉप 10 भूमाफियाओं की लिस्ट में अखिलेश सरकार में मंत्री रहे और वर्तमान बसपा नेता अंबिका चौधरी का भी नाम, मचा हड़कंप

ambika2926246583474601451.jpg


बलिया जिला प्रशासन ने 10 भू-माफियाओं की लिस्ट जारी की है. जिसमें अखिलेश सरकार में मंत्री रहे अंबिका चौधरी का नाम भी शामिल है. अंबिका ही नहीं उनके 2 भाईयों का भी नाम भी सूची में शामिल है. जिससे हडकंप मच गया है. अंबिका चौधरी पर आरोप है कि उन्होंने मंत्री रहते पंचायत घर, मवेशी अस्पताल, पुलिस चौकी व एनएचआई पर अवैध तरिके से कब्जा किया है. अम्बिका के इस काम से सरकार को 21 लाख 90 हजार रुपये की क्षति होने का अनुमान लगाया गया है
तहसीलदार सदर गुलाब चंद्रा की ओर से एसडीएम को सौंपी गई रिपोर्ट में अंबिका चौधरी का नाम शामिल है. पूर्व मंत्री के साथ उनके दो भाइयों को भी भू-माफिया के तौर पर चिह्नित किया गया है.
मंत्री अंबिका चौधरी के साथ उनके दो भाई रमेश चौधरी और दिनेश चौधरी को सूची में 5वें नंबर पर रखा गया है. अम्बिका पर आरोप है कि अखिलेश सरकार में राजस्व मंत्री रहते हुए फेफना के वर्तमान पिकेट चौराहे वाली अपनी जमीन के बदले तत्कालीन जिलाधिकारी बलिया से पंचायत भवन और पशु चिकित्सालय, पुलिस चौकी की खाली जमीन को बदले में लिया था. पिछले लगभग 2 माह पहले ही इस जमीन प्रकरण में जिला प्रशा सन ने भारी फोर्स के साथ नापी की थी.
वहीं तहसीलदार की सूची के अनुसार पूर्व मंत्री के साथ गड़वार के पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह का भी नाम इस सूची में है. उप जिलाधिकारी को दी गई रिपोर्ट में तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने बताया है कि शासन द्वारा तहसील के भू-माफिया को चिन्हित तथा टॉप टेन भू-माफिया के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश मिले हैं. इसके बाद नायब तहसीलदार, कानूनगो और लेखपालों से भू-माफिया के सम्बन्ध में विवरण प्राप्त किया गया. उनके खसरा, खतौनी, बंदोबस्त और भूचित्र आदि का सत्यापन कर यह लिस्ट तैयार की गई है.
पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी ने कहा कि मैंने किसी तरह की जमीन पर कब्जा नहीं किया है. यह एक राजनीतिक स्टंट है. प्रशासन को इस तरह के दबाव में काम नहीं करना चाहिए. बता दें कि अंबिका चौधरी अखिलेश सरकार में मंत्री रहे हैं जो कि इस समय बसपा में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading