यश पेपर मिल में भूसी के नीचे दबकर मजदूर की मौत

अयोध्या। कोतवाली अयोध्या अंतर्गत यश पेपर्स लिमिटेड में रविवार देर रात करीब 2:30 बजे फैक्टरी के अंदर ट्रक से भूसी उतारते समय अचानक उसके नीचे दब जाने से एक मजदूर की मौत हो गई। वो ट्रक के साथ ही भूसी उतारने आया था। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीण एकत्र हो गए और हंगामा करना शुरू कर दिया।बाद में मिल प्रबंधन द्वारा मृतक मजदूर के परिवारीजनों को 10 लाख रुपये का चेक देने व उसके एक परिवारीजन को प्लांट में नौकरी दिए जाने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। अयोध्या कोतवाली के दर्शन नगर चौकी स्थित यश पेपर्स लिमिटेड में रविवार देर रात करीब 2:30 बजे ट्रक से भूसी उतारने के लिए जब उसका पिछला हिस्सा खोला गया, तभी अचानक भरभरा कर भूसी नीचे गिर गई।इस भूसी के ढेर में भूसी उतारने आया बाहर का मजदूर हरीराम यादव (55) निवासी तिहुरा मांझा कोतवाली अयोध्या दब गया। साथी मजदूरों ने जब तक भूसी हटाकर उसको बाहर निकाला तब तक मजदूर की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर भोर में मृतक के परिवारीजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया।पूर्व गन्ना समिति के चेयरमैन सुरेंद्र यादव, प्रधान शिवपूजन यादव, ननकन यादव, अनिल यादव आदि ने मिल प्रबंधन से मृतक के परिवारीजनों को मुआवजा व उसके एक परिवारीजन को प्लांट में नौकरी देने की मांग की। घटना की सूचना पर सपा के पूर्व मंत्री आनंदसेन यादव व तेज नारायन पांडेय पवन भी मौके पर पहुंचे और मिल प्रबंधन से मुआवजा देने की मांग की।बाद में मौके पर पहुंचे मिल के समन्वयक प्रमुख गौतम घोष, प्रबंधक कॉमर्शियल मनोज मौर्या ने मृतक के परिवारीजनों को 10 लाख रुपये का चेक दिया और उसके एक परिवारीजन को प्लांट में नौकरी देने की घोषणा की, इसके बाद ग्रामीण माने। दर्शननगर चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने बताया मृतक के बेटे अशोक यादव की तहरीर पर ट्रक नंबर के आधार पर केस दर्ज किया गया है।
