May 3, 2025

विधायक के निरीक्षण में विद्यालय में 2 माह से एमडीएम न बनने का हुआ खुलासा

fb_img_15460589992853934620796565914447.jpg

*विधायक के निरीक्षण में विद्यालय में 2 माह से एमडीएम न बनने का हुआ खुलासा*

*प्राथमिक विद्यालय कुंभी के औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले प्रधानाध्यापक*

*विद्यालय से फरार मिले प्रधानाध्यापक के निलंबन का दिया निर्देश*

*यात्रा के 31 वें दिन तक 155 गांवों में दौड़ा मोदी योगी विकास रथ*

*ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर रहे भाजपा विधायक*

संकल्प से सिद्धि और आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मोदी योगी विकास रथ यात्रा लेकर मिल्कीपुर भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा ने यात्रा के 31 वें दिन तक विधानसभा क्षेत्र के 155 गांवों में भ्रमण किया और ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं भी सुनी। रात्रि प्रवास के बाद रथ यात्रा लेकर निकले विधायक गोरखनाथ बाबा ने मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुंभी का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय तो खुला था किंतु प्रधानाध्यापक राम किशोर विद्यालय से अनुपस्थित मिले यही नहीं खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर द्वारा लिखित रूप से मध्यान भोजन बनवाए जाने हेतु आदेश दिए जाने के बावजूद भी प्रधानाध्यापक द्वारा एमडीएम नहीं बनवाया जा रहा था। बच्चों से जानकारी मिलते ही विधायक का पारा सातवें आसमान जा पहुंचा और उन्हें ऐसे लापरवाह प्रधानाध्यापक को तत्काल सस्पेंड किए जाने के निर्देश विभागीय उच्चाधिकारियों को दिए।

केंद्र एवं प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मिल्कीपुर भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा के संयोजन में मोदी योगी विकास रथ यात्रा बीते 14 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी जनपद कार्यालय से निकाली गई है। मोदी योगी विकास रथ यात्रा का समापन आगामी 31 दिसंबर को होगा। इस बीच मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में भाजपा विधायक का रथ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दौड़ रहा है। गांव की गलियों से लेकर हर व्यक्ति के आंगन तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों का गुणगान विधायक गोरखनाथ बाबा कर रहे हैं। रथ यात्रा के 31वे दिन मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के सेवरा,अलीपुर खजुरी,अगरबा,कीन्हूपुर और खानपुर ग्राम पंचायतों तक विकास रथ दौड़ा। विधायक द्वारा यात्रा के दिन अंतिम गांव में रात्रि प्रवास कर चौपाल भी लगाए जाने का कार्यक्रम चल रहा है। मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक ने पर्यावरण संरक्षण का जिक्र किया और कहा कि हर व्यक्ति कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं और उसका संरक्षण संवर्धन रखरखाव अपने बेटी बेटे की तरह करें। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि मोदी और योगी के राज में समूचे देश और प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। विधायक ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय अगरबा में बनकर तैयार मॉडल शौचालय का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विधायक के निजी सचिव महेश ओझा,विवेक पांडेय,शुशील मिश्रा,संतोष शुक्ल, सुरेश फौजी, चंद्रभान,सुनील तिवारी,पवन तिवारी,नितीश,विनय,संजय यादव,सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading