साहस तो देखो ! चकबंदी अदालत व वकीलों के चैंबर के चोरों ने तोड़ डाले ताले

गोंडा ! अज्ञात चोरों ने चकबंदी न्यायालय व वकीलों के चैंबर के ताले तोड़ डाले। चोरों ने कुछ पत्रावलियों को फाड़कर फेंक दिया और कुछ उठा ले गए। सीओ व कोतवाल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।शुक्रवार की रात कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित अधिवक्ता भवन चकबंदी (कैंप कार्यालय) की अदालत व पांच अधिवक्ताओं माधवराज मिश्रा पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन, चौधरी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव,अचल नरायन सिंह व अनिल सिंह के चैंबर के तालों को अज्ञात चोरों ने तोड़ डाला।चोरों ने अदालत व चैंबर में स्थित कुछ पत्रावलियों को निकालकर फाड़ डाला और कुछ उठा ले गए। शनिवार को जब अधिवक्ता भवन के सामने लगे दरवाजे का ताला खोला गया तो बरामदे में पत्रावलियों के टुकड़े टुकड़े मिले और अधिवक्ता चैम्बर के ताले टूटे हुए मिले। जिसकी सूचना मिलते ही बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का हुजूम पहुंच गया और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जबरदस्त आक्रोश व्यक्त करते हुए घटना में शामिल लोगों का खुलासा करने की मांग करने लगे।
चोरी की सूचना मिलते ही सीओ व नगर कोतवाल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे रहे। नगर कोतवाल ने आक्रोशित अधिवक्ताओं को शांत करते हुए कहा कि आप लोग धैर्य रखें ही घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News