March 16, 2025

यातायात व्यवस्था में लगे एसआई से उलझना युवक को पड़ा महंगा,पुलिस ने गंभएवर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर युवक को किया गिरफ्तार

IMG-20181216-WA0017.jpg

लखनऊ ! एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और अपराधियों और संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत चल रही चेकिंग अभियान के दौरान बीती रात्रि सत्ता के नशे में चूर युवकों ने दरोगा से अभद्रता कर दी । यह घटना गोमतीनगर के विभूतिखंड में हुई।जहां ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे ड्यूटी पर तैनात एसआई शिवेंद्र सिंह से कुछ रईसजादो ने अभद्रता की थी, जिस संबंध में थाना विभूतिखंड में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया पर । इसके बाद आरोपियों की तलाश में निकली पुलिस रविवार को नामजद आरोपी सौरभ त्रिपाठी पुत्र आर.के. त्रिपाठी निवासी कल्याणपुर थाना विकास नगर को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना विभूति खंड पर आवश्यक विधिक कार्रवाई जा रही है ।युवकों ने ड्यूटी पर तैनात दरोगा का गिरेबान पकड़ कर उसे सरेआम धमकी दी।थाना विभूतिखंड के सेमी ग्रांट होटल के पास डीजीपी ओपी सिंह के आगमन को लेकर रुट व्यवस्था देख रहे सब इंस्पेक्टर शिवेंद्र से रईसजादों ने की अभद्र व्यवहार किया।सब इंस्पेक्टर शिवेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने थाना विभूतिखंड पर मु0अ0स0 806/2018 धारा 353/504/506 भादवि व 7 सी0एल0ए एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया है।मुकदमा दर्ज करने के बाद से इंस्पेक्टर डीके उपाध्याय पुलिस टीम के साथ स्विफ्ट सवार दो आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में निकाल पड़े थे।रविवार को आरोपी सौरभ त्रिपाठी पुत्र आर0के0 त्रिपाठी निवासी कल्याणपुर थाना विकास नगर जनपद लखनऊ को गिरफ्तार कर थाना विभूति खंड पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading