अयोध्या:उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य करेंगे सोलर एनर्जी प्लांट उद्घाटन

अयोध्या, डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय पुरातन छात्र सभा के कार्यक्रम में 9 दिसंबर को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि होंगे. उप मुख्यमंत्री के द्वारा ही विश्वविद्यालय में लगे सोलर एनर्जी प्लांट का उद्घाटन भी किया जाएगा.
इसके अलावा पद्मश्री शेखर सेन के द्वारा रामचरितमानस के रचयिता तुलसीदास पर एक नाट्य मंचन भी किया जाएगा.
मालूम हो कि डॉक्टर राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय पुरातन छात्र सभा ने अपना प्रथम सम्मेलन इसी वर्ष 6 मार्च को किया था जिसमें विश्वविद्यालय की सम्मानित पुरातन छात्रा श्रीमती मिथिलेश सिंह ने विश्वविद्यालय को 25 किलो वाट का सोलर एनर्जी प्लांट गिफ्ट किया था. साथ ही पद्मश्री पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा को आस्ट्रेलिया की सबसे ऊंची चोटी फतह करने के लिए 25 लाख रुपए देने का ऐलान किया था
विश्वविद्यालय पुरातन छात्र सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि उसी कड़ी में सोलर प्लांट का उद्घाटन करने के लिए 9 दिसंबर को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी विश्वविद्यालय आ रहे हैं.
सोलर एनर्जी प्लांट के उद्घाटन के बाद मारीशस के उद्योगपति माननीय आरपीएन सिंह जी के द्वारा विश्वविद्यालय एलुमनाई गेस्ट हाउस का शिलान्यास भी किया जाएगा. कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए पद्मश्री थिएटर एक्टर और भारतीय नाट्य अकादमी के अध्यक्ष शेखर सेन जी तुलसीदास पर अपना एकल नाटक प्रस्तुत करेंगे
श्री सिंह के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति और पुरातन छात्र सभा के संरक्षक आचार्य मनोज दीक्षित जी के द्वारा किया जाएगा कार्यक्रम में देश और विदेश के कई अतिथि भी आ रहे हैं
