ब्रेकिंग : राम मंदिर के लिए आत्मदाह करने की धमकी देने वाले संत परमहंस दास गिरफ्तार
अयोध्या : आगामी 6 दिसंबर को अयोध्या में विवादित ढांचे के ध्वंस की बरसी के मौके पर अपने आश्रम पर आत्मदाह करने की धमकी देने वाले तपस्वी छावनी के उत्तराधिकारी महंत परमहंस दास को पुलिस ने उनके आश्रम से गिरफ्तार कर लिया है ।गिरफ्तारी की यह कार्रवाई मंगलवार की सुबह अयोध्या पुलिस ने अंजाम दी जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अयोध्या कचहरी में सीजेएम कोर्ट में पेश किया जा रहा है ।जहां से उन्हें जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जाएगी
मंगलवार की सुबह पुलिस ने आश्रम से उठाया,विवादित ढाँचे की ध्वंस की बरसी 6 दिसंबर पर दी थी जान देने की धमकी
बताते चलें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर परमहंस दास पहले भी 6 दिनों तक आमरण अनशन कर चुके हैं । जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ था और विपक्ष ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा था ।वही एक बार फिर से परमहंस दास ने आत्मदाह करने की घोषणा कर योगी सरकार के लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर दी थी। लेकिन प्रदेश की योगी सरकार ने अयोध्या में विवादित ढांचे के ध्वंस की बरसी के पहले ही परमहंस दास को हिरासत में ले लिया है जिससे कोई नया बखेड़ा खड़ा हो । बताते चलें कि सोमवार को भी हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय से लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था और अयोध्या कचहरी के सीजेएम कोर्ट में उन्हें पेश कर उन्हें भी जेल की राह दिखा दी गई थी कमलेश तिवारी ने भी 6 दिसंबर को अयोध्या में विवादित परिसर में घुसने की धमकी दी थी। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देश पर तिवारी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था ।