बीजेपी की सरकार में किसानों का हो रहा है उत्पीड़न:पवन पांडेय

0

किसानो की समस्याओं को लेकर सपा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
अयोध्या, 3 दिसंबर । पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय ने गन्ना किसानों के साथ उत्पीड़न के का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को सपा प्रतिनिधिमंडल के साथ ज्ञापन दिया। ज्ञापन सौंपने के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ करती है तो किसानों को कर्ज क्यों नहीं माफ हो सकता है। ठण्ड के मौसम में कर्जमाफी और फसल लागत का डेढ़ गुना दिलाने की मुख्य मांगों को लेकर देश भर के किसान देश की राजधानी में प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार खामोश है।
सपा जिलाधिकारी गंगासिंह यादव ने कहा कि सिंचाई के लिये डीजल 28 प्रतिशत, बिजली दरों में 30प्रतिशत, कीटनाशकों के मूल्य में 30 प्रतिशत एवं मजदूरी में 10 प्रतिशत तक वृद्धि होने से गन्ने के लागत मूल्य में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन भाजपा सरकार ने वर्ष 2018-19 के लिये गन्ने के राज्य परामर्शी मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की है। सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन ने कहा कि किसान भाजपा सरकार के धोखे का शिकार हुए हैं किसानों को आक्रोश2019 में भाजपा के खिलाफ विस्फोट का रूप ले लगा। गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेन्द्र यादव ने कहा कि शासन द्वारा गन्ना खरीदने की तीन वेराटियॉं तय की गयी हैं जिसमें अरली, सामान्य व रिजेक्ट। प्रत्येक का मूल्य शासन द्वारा अलग-अलग निर्धारित किया गया है लेकिन किसानों को केवल अरली गन्ने की पर्ची ही दी जा रही है। शेष वेराटियों की खरीद नहीं की जा रही है जिससे किसान परेशान है। अयोध्या विधान सभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू ने कहा कि धान क्रय केन्द्र पर बिचौलिये हावी हैं शासन द्वारा 1750 रूपये प्रति कुन्तल धान का मूल्य निर्धारित है लेकिन बिचौलिये किसानों का धान हजार-बारह सौ रूपये प्रति कुन्तल खरीद रहे हैं जिससे किसानों में भारी असंतोष है। पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव ने कहा कि सहकारी समितियों पर बीज, खाद नहीं मिल पा रही है खाद ब्लैक की जा रही है जिससे किसान परेशान हैं। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि जिलाधिकारी को सपा प्रतिनिधि मण्डल ने तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव,छोटेलाल यादव, जाकिर हुसैन पाशा, पार्षद दल के नेता विशाल पाल, मनोज जायसवाल, हामिद जाफर मीसम,श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, मोहम्मद अपील बब्लू, सनी यादव, रक्षाराम यादव, शमशेर यादव, अर्जुन यादव सोमू,मोहम्मद फरीद कुरैशी, रामभवन यादव, जगत नारायण यादव, देशराज यादव, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News