शामली में पुलिस के सामने युवक की हत्या का लाइव वीडियो हुआ वायरल,पुलिस बनी रही मूकदर्शक

दबंगों ने डायल-100 की गाड़ी से खींचकर युवक की पीट-पीटकर की हत्या।
शामली ! शामली में पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए दबंगो ने पुलिस की गाड़ी से खींचकर युवक की पीठ पीटकर हत्या कर डाली।और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।इस सनसनीखेज मामले की वीडियो वायरल होने के बाद भी जिला के कप्तान आराम फरमा रहे हैं।एसपी अजय कुमार इतनी बड़ी वारदात होने के बावजूद न घटना स्थल पर पहुंचे हैं और न ही मीडिया से बातचीत कर रहे हैं।इतना ही नहीं दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।मृतक के परिजन इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं।लेकिन पुलिस एसपी अजय कुमार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।दरअसल शामली जनपद में पुलिस के सामने हत्या का लाइव वीडियो वायरल हुआ है।दबंगों ने डायल-100 की गाड़ी से खींचकर युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी।पूरी वारदात के वक्त पुलिस मूकदर्शक बनी रही।पूरा मामला शामली जनपद के थाना झिंझाना क्षेत्र का है।जहां हथछोया गांव के एक युवक तरशपाल की जान पुलिस कस्टडी में चली गई।तरशपाल का शराब के नशे में गांव के कुछ युवकों से विवाद हो गया था।जिसमें पहले लोगों ने उसकी पिटाई की और फिर 100 डायल टीम को सूचना दी।जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तरशपाल को हिरासत में ले लिया।लेकिन जिन युवकों के साथ उसका झगड़ा हुआ वो गिरफ्तारी से खुश नहीं थे।उन्होंने डायल 100 टीम के सामने ही तरशपाल को पीटने लगे।पहले गाड़ी में ही पुलिसकर्मियों के सामने पीटा और फिर भी मन नही भरा तो गाड़ी से खीचकर नीचे उतारा और उसकी पिटाई की। पिटाई से घायल हुए तरशपाल ने आखिर में दम तोड़ दिया।उधर तरशपाल के परिजनों ने मौत के बाद जमकर हंगामा किया और हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।मामला दो समुदाय के बीच होने के चलते गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
