July 27, 2024

रूदौली में दर्दनाक हादसा ! परिक्रमार्थियों से भरी मैजिक गाड़ी पलटी,तीन की मौत कई अन्य घायल,गंभीर रूप से घायल तीन लोग जिला अस्ताल रेफर।

0

रूदौली(अयोध्या) ! रूदौली कोतवाली अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-28 पर शुक्रवार की रात्रि लगभग साढ़े बारह बजेदर्दनाक हादसा हुआ।राजमार्ग दुर्घटना में 3 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई।अयोध्या से बाराबंकी जा रही परिक्रमार्थियों से भरी मैजिक गाड़ी पलटी। 3 परिक्रमार्थियों की मौत।कई अन्य परिक्रमार्थी घायल।जिसमे तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।दो घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती एक अन्य को ट्रामा सेंटर के लिये रेफर किया गया है।

परिक्रमा कर बाराबंकी के भिटरिया लौट रहे थे परिक्रमार्थी।कोतवाली रुदौली के अवधेश ढाबा के पास हाईवे पर हुआ हादसा।सूचना पर तत्काल दलबल के साथ पहुंचे भेलसर चौकी प्रभारी विनोद सिंह ने सभी घायलों को स्वयं व एम्बुलेंस से सीएचसी रूदौली में कराया भर्ती।चौकी प्रभारी ने बताया मृतकों में पिंटू पुत्र रामकैलाश उम्र 35 निवासी काशी दरियाबाद गिरधारीलाल रावत पुत्र बरसाती लाल उम्र 50 वर्ष इटौरा दरियाबाद व विकास 15 वर्ष नाम पता अज्ञात है।

इन्होंने बताया शव को पोस्मार्टम के लिये भेजा जा रहा है।हादसे में तीन परिक्रमार्थी अमन पुत्र दिनेश कुमार नीलमठा लखनऊ दुर्गेश पुत्र बदलू काशी दरियाबाद हरिनाम पुत्र सनेही काशी दरियाबाद बाराबंकी को गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल भेजा है।जहां से अमन को लखनऊ के लिये रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News