April 27, 2025

168वें उर्स में चादर चढ़ा पूर्व विधायक अब्बास अली ज़ैदी ने की मेले की शरुआत

picsart_11-06-091980857966579313774.jpg

शुजागंज(फैज़ाबाद)
विकासखण्ड रूदौली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामसभा रहीम गंज में स्थित मौलवी अमीर अली शहीद(रह.अलैह)के 168वें सालाना उर्स में हर साल की तरह इस साल भी समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक एवम प्रवक्ता श्री अब्बास अली ज़ैदी उर्फ़ रुश्दी मियां के कर कमलों द्वारा चादर चढ़ा कर शुरआत किया गया।यह उर्स सबसे प्रसिद्ध उर्स में से एक है इसमें दूर दराज जैसे आजम गढ़ बहराइच सीतापुर मऊ गोंडा बस्ती लख़नऊ से लोग मेला में जियारत के लिए आते है।

तथा मेला प्रबन्धक मो समीर ने बताया कि मेले में शिरकत के लिएआये हुए है उनके दुकानों केलिए फ्री सेवाएं अवाम प्राथमिक उपचार के लिए भी।इस मेले में लोग मौलवी साहब की दरगाह पर चादरें चढ़ाते हैं मेले में पोलिस प्रशासन की भी पैनी नजर लगी है जिसमे क्षेत्रीय पुलिस अपने दलबल के साथ समय समय पर दौरा करते हैं।इसमें बच्चों के मनो रंजन हेतु कई प्रकार के झूले सर्कस जादू आदि पहले से आए हुए हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरनपुर में डॉक्टर के इन मिश्रा की और से जायरीनों को फ्री में दवाईयां वितरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading