July 27, 2024

युवती का केमिकल से जलाया चेहरा, हाथ नोच ले गए कुत्ते

0

उन्नाव:उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव में सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा में कमलानगर नई बस्ती में करीब 30 साल की युवती की हत्या कर शव खाली प्लाट में फेंक दिया गया। पहचान न हो सके इसके लिए चेहरे को केमिकल से जलाया गया है। डाग स्क्वॉड व फील्ड यूनिट को शुरुआती जांच में कोई सुराग नहीं मिला है। शव दो, तीन दिन पुराना है। एसपी हरीश कुमार ने कोतवाली पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच को भी जांच में लगाया है।
मगरवारा रेलवे स्टेशन के समीप नई बस्ती कमलानगर मोहल्ला में एक खाली प्लाट में युवती का शव देख चरवाहों ने पुलिस को सूचना दी। शव को कुत्ते नोंच रहे थे। लाल रंग की नई साड़ी, पैर में बिछिया व सैंडल पहन रखी थी। मगरवारा चौकी प्रभारी कृष्ण चंद्र कनौजिया ने घटनास्थल से आला अधिकारियों को जानकारी दी। सीओ सिटी उमेश चंद्र त्यागी व कोतवाल अरुण द्विवेदी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की।
केमिकल से चेहरा जला दिए जाने से उसकी पहचान नहीं हो सकी। कोतवाल अरुण द्विवेदी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि हत्या कर शव खाली प्लाट में फेंकने और बाद में केमिकल से चेहरा जलाने की पुष्टि हो रही है। फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।

हो सकता है कि युवती शादीशुदा न हो और केवल ध्यान भटकाने के लिए…

पुलिस ने डाग स्क्वॉड की भी मदद ली। घटनास्थल से खोजी कुत्ता चार सौ मीटर दूर रेलवे ट्रैक तक जाकर भटक गया। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारोपी युवती का चेहरा जलाने के बाद इसी रास्ते से भाग निकले।

खाली प्लाट में पड़े युवती के शव को कुत्ते नोच रहे थे। चरवाहों ने शुक्रवार सुबह जब यह दृश्य देखा तो पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों के अनुसार कुत्ते दाहिने हाथ का कुछ हिस्सा नोच ले गए थे। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। सीओ ने बताया कि शव की पहचान न होने से अभी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है

पुलिस को आशंका है कि हत्यारों ने योजना बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस यह भी आशंका जता रही है कि हो सकता है कि युवती शादीशुदा न हो और केवल ध्यान भटकाने के लिए उसे साड़ी और बिछिया पहनाए गए हों। क्योंकि साड़ी और बिछिया दोनों ही नए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News