यदि जयाप्रदा ने #MeToo कह दिया तो आजम खान सीधा जेल जायेंगे: अमर सिंह

0

देश में इस समय #MeToo मूवमेंट बड़ी तेजी से चल रहा है. तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर के ऊपर लगाए गए आरोपों के बाद बॉलीवुड के अभिनेता, नेता और पत्रकार हर किसी पर इसकी गाज गिरती नजर आ रही है. इसी #MeToo को लेकर राज्यसभा सांसद अमर सिंह के समाजवादी नेता आजम खान पर खुलासे से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है.
दरअसल, अमर सिंह हिन्दू युवा वाहिनी भारत के कार्यक्रम के सिलसिले में मंगलवार को फिरोजाबाद आये थे. अमर सिंह ने आजम खान पर हमला बोलते हुए कहा कि “देश में #MeeToo अभियान चल रहा है. यदि जयाप्रदा थाने चली गईं तो आजम जेल रोड वाले आवास से सीधे जेल जाएंगे
बता दें जयाप्रदा और आजम खान को लेकर अमर सिंह इससे पहले भी कुछ ऐसे ही आरोप लगा चुके हैं. अमर सिंह ने इसी साल सितंबर महीने में कहा था कि बंद गाड़ी में आजम ने फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के साथ जो किया उसको लेकर जयाप्रदा अगर पुलिस के पास चली जायें तो आजम जेल चले जायेंगे.
अमर सिंह के आरोपों में कितना दम है यह तो वही जानें लेकिन सियासी महकमों में खलबली मचाने के लिए इतना काफी था. अमर सिंह ने आजम खान पर उनकी बेटियों को तेजाब से जलाने और पत्नी के लिए गंदे शब्दों के प्रयोग करने जैसे बयानों का आरोप लगाया है. आजम खान की गिरफ़्तारी के लिए अमर सिंह दिल्ली से लखनऊ तक की एफआइआर यात्रा निकाल रहे हैं जिसके अनुसार लखनऊ पहुंचकर आजम के खिलाफ तहरीर दी जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News