हाईटेक हुई रुदौली की रामलीला दर्शकों ने खूब सराहा :देखे वीडियो
*…जब मंच पर आग की लपटें देख आश्चर्य में पड़ गए दर्शक*
*लंका दहन के दृश्य को तकनीकी प्रयोग से बनाया अद्भुत*
*श्री रामलीला समिति ख़्वाजाहाल रूदौली में अत्याधुनिक तकनीक पूर्ण मंचन को दर्शकों ने खूब सराहा*
भेलसर(फ़ैज़ाबाद)विगत 128 वर्षों से अनवरत श्री रामलीला समिति, ख़्वाजाहाल, रूदौली के तत्वाधान में चल रही रामलीला के सातवें दिन जब मंच पर ऊंची ऊंची आग के लपटें उठीं तो दर्शक स्तब्ध रह गए। दरअसल प्रसंग था लंका दहन का। समिति ने इस बार मंचन मे तकनीक का भरपूर प्रयोग किया है। लंका दहन के दृश्य को तकनीक के इस्तेमाल ने एकदम जीवंत कर दिया जिसने एक क्षण के लिए दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। समिति ने निर्देशक कमलेश मिश्र व सहनिर्देशक मृदुल मनोहर अग्रवाल के अनुसार मंचन को मर्यादा के साथ साथ अत्याधुनिक व रोचक बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है।
समिति के आशीष शर्मा ने बताया कि लंका दहन का दृश्य दर्शकों ने काफी सराहा। इससे हमें भविष्य में ऐसे प्रयोग करने का प्रोत्साहन मिलेगा।