July 27, 2024

संचारी रोग नियंत्रण पखवारा आज से,बच्चों ने रैली निकाल किया किया जागरूक

0

सीएचसी मवई प्रभारी डा0 रविकांत की अगुवाई में मदरसा के छात्र छात्राओं ने निकाली जनजागरूकता रैली

एक से 15 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग मनाएगा संचारी रोग नियंत्रण पखवारा।

डीएम डा0 अनिल पाठक के निर्देश पर मवई सीएचसी पर आयोजित अंतर्विभागीय बैठक में अफसरों ने तैयार की रणनीति।

मवई(फैजाबाद) ! संचारी रोग नियंत्रण पखवारे के मद्देनजर मदरसा अरबिया इस्लामियां मम्बउल उलूम मवई के छात्र छात्राओं ने एक विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन किया।रैली की अगुवाई कर रहे सीएचसी मवई प्रभारी डा0 रविकांत वर्मा ने बताया कि संचारी रोगों व दिमागी बुखार की रोकथाम के लिये शासन के निर्देश पर जिले में स्वास्थ्य विभाग विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा बनाएगा।जो एक अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा।जिसके मद्देनजर आज मवई में जनजागरूकता रैली का आयोजन कर लोगों को डेंगू बुखार,दिमागी बुखार,मलेरिया सम्बन्धी पत्रक बांट स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

सभी रोग की एक दवाई,घर मे रखो साफ सफाई।पहले रखो शरीर का ध्यान,उसके बाद करो सब काम।हर किसी का है यही पक्ष, बेहतर स्वास्थ्य को बनाओ लक्ष्य।..आदि स्लोगन को हाथों में लेकर मदरसा के बच्चों ने सीएचसी मवई के डॉक्टरों की अगुवाई में स्कूल से रैली निकाली।रैली स्कूल से निकलकर खुटहन मोहल्ला लोधन टोला चिमनपुर व पुरानी बाजार ब्लॉक मुख्यालय के किनारे से होते हुए विद्यालय पहुंची।रैली में सामिल स्वास्थ्य विभाग की आशा बहनें,एएनएम एवं कर्मचारियों ने ग्रामीणों में डेंगू दिमागी बुखार आदि बीमारियों के लक्षण व बचाव सम्बन्धी पत्रक बांट लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।सीएचसी प्रभारी ने बताया कि विशेष संचारी रोग पखवाड़े का उद्देश्य बच्चों का टीकाकरण,मच्छरों से बचाव,खुले में शौच से मुक्ति,कुपोषित बच्चों की पहचान तथा उनका उपचार,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधित व्यवहार परिवर्तन,पर्यावरणीय और व्यक्तिगत साफ-सफाई है।इस रैली में मदरसा के प्रधानाचार्य असद अध्यापक मुईन अहमद अब्दुल अजीज मो0 आतिफ उबेद अहमद हाफिज फुरकान हाफिज रकीब के अलावा स्वास्थ्य विभाग से डा0 मुईद अहमद राजीव यादव संतोष तिवारी श्याम लाल सोनी दिलीप सईद अहमद मो0 आसिफ के अलावा आशा नीलम तिवारी अफसरी सरिता साहू मंजूलता आदि लोग सामिल रही।

डॉक्टरों ने दिलाई स्वच्छता की शपथ।

मवई ! संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा के अवसर पर जन जागरूकता रैली के समापन के बाद सीएचसी मवई के प्रभारी ने रैली में सामिल सभी बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।उन्होंने शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी को प्रत्येक वर्ष 100 घंटे अर्थात प्रति सप्ताह 2 घंटे स्वच्छता के लिए करेंगे।साथ ही स्वयं सहित अपने घर गांव समाज को स्वच्छ रखने के साथ-साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ बनाएंगे।

अंतर्विभागीय अफसरों के साथ बैठक कर तैयार की कार्ययोजना

मवई ! रैली के उपरान्त सीएचसी प्रभारी डा0 रविकांत ने शिक्षा,विकास,पुष्टाहार व पशु विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर संचारी रोग नियंत्रण पखवारे सम्बन्धी कार्य योजना तैयार की।तत्पश्चात कार्ययोजना के एक एक बिंदु पर चर्चा कर सभी विभाग के अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी बताई।उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे इस पखवाड़े के उद्देश्यों को सफल बनाने के लिए तन-मन से जुट जाएं तथा कोई भी बच्चा दिमागी बुखार के टीके से वंचित नहीं रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News