मंदिर निर्माण में सामाजिक व कानूनी बाधा दूर करने के लिये आयोजित होगा तीन दिवसीय राम महायज्ञ-राम विलास वेदांती।

0

श्री राम मंदिर निर्माण व मिशन मोदी विजय रथ यात्रा के शुभारंभ को लेकर हुई बैठक।

बैठक में प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा के अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयार की गई रणनीति।

मंदिर निर्माण में सामाजिक व कानूनी बाधा दूर करने के लिये आयोजित होगा तीन दिवसीय राम महायज्ञ-राम विलास वेदांती।

अयोध्या-:
=======मिशन मोदी अगेन पीएम की आवश्यक बैठक श्री रामजन्मभूमि पर भब्य मंदिर निर्माण की सामाजिक और कानूनी बाधाओं को दूर करने के लिए आगामी 22 से 24 अक्टूबर 2018 में होने वाले श्री राम महायज्ञ जो विश्व वेदांत संस्थान के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री स्वामी आनन्द जी महाराज जी के संयोजन में होना है।और यज्ञ की पूर्णाहुति में डॉ रामविलास वेदान्ती जी के नेतृत्त्व और कार्यकारी अध्यक्ष रामगोपाल काका जी के कुशल संयोजन में मिशन मोदी विजय रथ यात्रा के श्री गणेश की तैयारी को लेकर परमेश्वर दास के अध्यक्षता में की गई।जिसमे प्रांत संरक्षक सत्येंद्र दास जी महाराज, प्रांत उपाध्यक्ष शरद पाठक बाबा ,प्रान्त महामंत्री रवी सिंह,मंत्री सूबेदार दुबे, मिशन के जिलाध्यक्ष कृष्ण देव वर्मा, उपाध्यक्ष रुद्रेन्द्र शरण मिश्रा,अन्तु सिंह ,महामंत्री आकाश मणि त्रिपाठी ,जनार्दन वर्मा,बब्लू वर्मा फैजाबाद नगर अध्यक्ष रजत पाण्डेय एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुरेन्द्र यादव उपस्थित रहे संचालन प्रांत अध्यक्ष डॉ राघवेश दास वेदान्ती ने किया।बैठक में इन विन्दुओं पर हुई चर्चा।

बैठक के प्रमुख बिंदु

★मंदिर निर्माण को लेकर अयोध्या में होगा तीन दिवसीय श्रीराम महायज्ञ।
★संतो की अगुवाई में 22, 23, 24 अक्टूबर को होगा श्रीराम महायज्ञ।
★राम मंदिर निर्माण और नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने के लिए होगा यज्ञ।
★अयोध्या में यज्ञ के बाद 24 अक्टूबर को संतो की निकलेगी रथ यात्रा।
★मिशन मोदी अगेन पीएम के तहत निकलेगी विजय रथ यात्रा।
★पूर्व सांसद और राम जन्मभूमि न्यास सदस्य डा0 राम विलास वेदान्ती की अगुवाई में निकलेगी रथ यात्रा।
★देश के 8 राज्यो से होकर 350 लोकसभा क्षेत्रो तक पहुचेगी रथ यात्रा।
★नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने के लिए 108 दिनों तक संतो की रथ यात्रा।
★पूर्व सांसद व महंत राम विलास वेदान्ती, तुलसी पीठाधीश्वर श्रीराम भद्राचार्य, काशी पीठाधीश्वर नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज, जगदगुरू वासुदेवानंद सरस्वती समेत कई साधु संत रथयात्रा में होंगे सामिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !! © KKC News