रक्षाबंधन के दिन यूपी0 के लोहिया भवन अम्बेडकरनगर में रक्षाबंधन पर्व का आयोजन,जिले की बेटी प्रतिमा यादव 1001 भाइयों को राखी बांध मां बहन बेटियों की रक्षा का लेगी वचन

1

[प्रतिमा यादव का आवाहन भाई आना जरूर मैं इंतजार करूंगी]

रक्षाबंधन पर्व को और अधिक सार्थक बनाने के लिये अम्बेडकरनगर की प्रसिद्ध लोक गायिका की एक अनूठी पहल।

टाण्डा में आर्डर देकर बनवा रही स्वदेशी राखी,लोहिया भवन में 1001 भाइयों की कलाई पर राखी बांध प्रतिमा दिलाएंगी संकल्प।

चौपाल की खबर-:
============रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहनों का एक पवित्र पर्व है।आज के समाज मे बहन बेटियों महिलाओं के साथ जगह जगह अत्याचार हो रहा है।बहन सड़क बाजार तो घर की दहलीज के अंदर भी सुरक्षित नही।आलम ये है कि बहू बेटियां माताएं बहने अपने ही समाज मे डरकर घुट घुट कर जिन्दगी जी रही है।ऐसे में अम्बेडकर की लाडली बेटी प्रदेश की सुप्रसिद्ध लोकगायिका प्रतिमा यादव ने इस रक्षाबंधन के पर्व पर एक नई पहल शुरू करते हुए अपने जिले के भाइयों का आवाहन किया है।प्रतिमा लोहिया भवन में रक्षाबंधन के दिन 1001 भाइयों की कलाई पर स्वदेशी राखी बांधकर समाज मे बहनों माताओं बेटियों बहुओं को अत्याचारमुक्त कराकर उनके मां सम्मान की रक्षा का संकल्प दिलाएंगी।
बताते चले अम्बेडकर नगर में 26 अगस्त को लोहिया भवन में रक्षा बन्धन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।लोक गायिका प्रतिमा यादव द्वारा आयोजित किये जा रहे इस रक्षाबन्धन महोत्सव में जिलाधिकारी,मुख्य विकास अधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी लेंगे हिस्सा।महिलाओं के साथ देश में जगह जगह पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए इस रक्षाबन्धन महोत्सव का आयोजन अहम माना जा रहा है।प्रतिमा यादव ने बताया कि इस महोत्सव के माध्यम से लगभग1001 भाईयों को राखी बांधने का लक्ष्य रखा गया है।कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्वान्ह साढ़े दस बजे से होगा।प्रतिमा ने इस महोत्सव में लोगों से भाग लेने की अपील की है।प्रतिमा यादव ने बताया वे इन भाइयों को राखी बांधने से पहले यह वचन लेंगी कि वे न केवल अपनी बहनों की बल्कि अन्य महिलाओं व बालिकाओं की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।पीड़ित महिलाएं भले ही उनके लिए अनजान हों,पर कहीं भी उनके सामने इनके साथ कोई छेड़छाड़ या अन्य वारदात होती है तो वे उसे रोकने के पूरे प्रयास करेंगे।वे स्वयं भी सभी महिलाओं से सम्मानजनक व्यवहार करेंगे।प्रतिमा यादव दुख प्रकट करते हुए कहा कि आज अपनी ही समाज मे बहन बेटियां शंकट से घिरी है।ऐसे में आज सभी बहनों को एक बार फिर से अपनी भाईयों की जरूरत आन पड़ी है।जैसे रानी कर्मावती को जरूरत थी।प्रतिमा यादव द्वारा शुरू की गई इस पहल की चंहुओर सराहना हो रही है।वास्तव में महिलाओं व बालिकाओं के साथ हो रही ज्यादती की घटनाओं की रोकथाम की दिशा में ये एक सार्थक पहल सिद्ध होगा।

[टाण्डा में आर्डर पर बन रही राखियां]

रक्षाबंधन पर्व पर अम्बेडकरनगर के लोहिया भवन में आयोजित होने वाले इस समारोह की तैयारी अंतिम दौर पर है।प्रतिमा ने बताया टाण्डा में उन्होंने स्वदेशी राखी बनाने का आर्डर भी दे चुकी है।इस राखी में राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों वाले धागे व कपड़े रेशम का इस्तेमाल किया जा रहा है।जो बेहद ही आकर्षक व भाइयों को खूब पसंद आएगी।

[भैया मैं इंतजार करूंगी आप जरूर आइयेगा]

चौपाल परिवार से बातचीत के दौरान अम्बेडकरनगर की लाडली बेटी प्रतिमा यादव ने कहा कि उसने ये आयोजन जनपद व प्रदेश के भाइयों के लिये खास तौर पर किया है।मैं लोहिया भवन में पूर्वाहन साढ़े दस बजे से अपने भाइयों का इंतजार करूंगी।मेरे भाई जरूर आएंगे।

1 thought on “रक्षाबंधन के दिन यूपी0 के लोहिया भवन अम्बेडकरनगर में रक्षाबंधन पर्व का आयोजन,जिले की बेटी प्रतिमा यादव 1001 भाइयों को राखी बांध मां बहन बेटियों की रक्षा का लेगी वचन

  1. प्रतिमा यादव जी का समाज की प्रति अच्छी सोच

Leave a Reply to पप्पू यादव Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! © KKC News