तो अब शहरों की तर्ज पर गांवों में भी आवासीय जमीनों पर मिलेगा मालिकाना हक

पीएम स्वामित्व योजना ग्रामीण भारत के लिए वरदान – डॉ आरए वर्मा,शुक्रवार को आयुष एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री 1000 लाभार्थियों को देंगे संपत्ति कार्ड,आवासीय जमीनों पर मिलेगा ऋण, संपत्ति विवाद होंगे कम।
सुलतानपुर ! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। रामनरेश त्रिपाठी सभागार परिसर में जिले के एक हजार लाभार्थी एवं अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता इसका लाइव प्रसारण सुनेंगे।मुख्य अतिथि के रूप में आयुष,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )उत्तर प्रदेश, डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु जी रहेंगे।
इस दौरान वह लाभार्थियों को घरौनी (संपत्ति कार्ड) वितरित करेंगे।स्वामित्व योजना को लेकर गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने देश में 24 अप्रैल 2020 को और उत्तर प्रदेश में 2022 में पीएम स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया था।जिसे यूपी में घरौनी योजना के नाम से जाना जाता है।इस योजना में शहरों की प्रापर्टी के तर्ज पर गांव में प्रापर्टी के दस्तावेजों को देने की योजना है।जिससे गांवों में लोगों को उनकी आवासीय जमीन का मालिकाना हक मिलेगा।जिलाध्यक्ष ने आगे बताया कि घरौनी योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति विवादों को कम करना और आवासीय जमीन पर शहरों की तरह ऋण उपलब्ध कराने का है।यह योजना ग्रामीण भारत के लिए वरदान साबित होगी।
इसके तहत सरकार आवासीय भूमि का सर्वेक्षण कर संपत्ति कार्ड जारी करती है।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि शुक्रवार को आयुष मंत्री जिले के करीब 1000 लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड (घरौनी) वितरित करेंगे।इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक व भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रीति प्रकाश,जिला उपाध्यक्ष आनन्द द्विवेदी, जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी,जिला कोषाध्यक्ष पूजा कसौधन,नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल, भाजपा नेता बाबी सिंह,जिला मीडिया संयोजक अरुण द्विवेदी, नगर उपाध्यक्ष रेनू सिंह,नगर महामंत्री प्रवीण मिश्रा,पूर्व किसान मोर्चा महामंत्री धर्मेन्द्र द्विवेदी, अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री अरुण कुमार, नगर मीडिया प्रभारी मोहित साहू, प्रदीप मिश्रा आदि मौजूद रहे।
