ट्रैक्टर ट्रॉली चोर गिरोह का पर्दाफाश,3 शातिर चोर गिरफ्तार, 10 लाख की संपत्ति बरामद
फोटो-रुदौली कोतवाली में बरामद ट्रैक्टर ट्राला के साथ मौजूद गिरफ्तार किए गए अभियुक्त।

अयोध्या ! कोतवाली रुदौली व शुजागंज चौकी पुलिस ने स्वाट व सर्विलांस टीम के सहयोग से शातिर ट्रैक्टर ट्राली चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अदद चोरी की ट्रॉली और एक महिन्द्रा ट्रैक्टर बरामद किया है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत करीब 10 लाख बताई जा रही है। यह कार्रवाई 14 दिसंबर की रात शुजागंज क्षेत्र में हुई ट्रॉली चोरी के खुलासे के रूप में सामने आई है।प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि 13 दिसंबर की मध्य रात्रि शुजागंज पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत भेलसर-टिकैतनगर मार्ग स्थित मीनापुर फगौली धर्मकांटा से ट्रॉला चोरी की घटना हुई थी। पीड़ित सोनू पुत्र अहमद उल्ला निवासी कोपेपुर थाना पटरंगा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।जबकि एक अन्य मुकदमा थाना दरियाबाद, जनपद बाराबंकी में भी दर्ज है।घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में चोर ट्रॉली ले जाते हुए स्पष्ट दिखाई दिए। पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों विष्णु सिंह, अर्जुन रावत और अभिषेक सिंह उर्फ नितिन को सोमवार के सुबह ग्राम रहीमगंज के पास से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के अनुसार विष्णु सिंह शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित चोरी व अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सुनसान स्थानों और धर्मकांटा जैसे इलाकों को निशाना बनाकर ट्रैक्टर–ट्रॉली चोरी करते थे और उन्हें दूसरे जनपदों में खपाने की योजना बनाते थे।गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने दो अदद चोरी की ट्रॉली (कीमत लगभग 3 लाख) और घटना में प्रयुक्त एक महिन्द्रा ट्रैक्टर (कीमत लगभग 07 लाख) बरामद किया।प्रभारी निरीक्षक (अपराध) शत्रुघ्न यादव ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की तलाश जारी है।

