कड़ाके की ठंड में गरीबों का संबल बने विधायक रामचंद्र यादव, हजारों को बांटे कंबल

मवई-रुदौली क्षेत्र में शीतलहर के बीच चलाया राहत अभियान,1000 कंबल बांटा , कंबल वितरण के साथ सरकारी योजनाओं की दी जानकारी, पात्रों से लाभ लेने की अपील

मवई , अयोध्या ! शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच रुदौली विधायक रामचंद्र यादव गरीब असहाय और बुजुर्गों के लिए राहत की किरण बनकर सामने आए हैं। उन्होंने मवई और रुदौली ब्लॉक क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कंबल वितरण अभियान चलाकर करीब एक हजार जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाव का सहारा दिया।मवई स्थित सत्य सिंधु प्यारा इंटर कालेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गांवों की गरीब व वृद्ध महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। ठंड से राहत पाकर लोगों के चेहरों पर संतोष और खुशी साफ नजर आई। विधायक ने रुदौली डाक बंगला, शिवाला चौराहा, तराई क्षेत्र के पस्ता गांव, चकपुरवा, नरौली सहित विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में पहुंचकर स्वयं जरूरतमंदों को कंबल बांटे।कंबल वितरण के साथ विधायक ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था व विधवा पेंशन, राशन कार्ड और आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख करते हुए पात्र लोगों से इनका लाभ लेने की अपील की।विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि भीषण ठंड में गरीबों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है और जनसेवा का यह कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

