पंचायत चुनाव : पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची में बड़ा फेरबदल , 1.81 करोड़ नए नाम जुड़े, 1.41 करोड़ कटे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के तहत मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के बाद बड़ा बदलाव सामने आया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मतदाता सूची में 1.81 करोड़ नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जबकि 1.41 करोड़ से अधिक नाम सूची से हटाए गए हैं।आयोग के मुताबिक हटाए गए नामों में मृत, विस्थापित और डुप्लीकेट मतदाता शामिल हैं। विशेष पुनरीक्षण के दौरान 53,67,410 डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम चिन्हित कर सूची से हटाए गए, जिससे मतदाता सूची को अधिक शुद्ध और पारदर्शी बनाया जा सके।पुनरीक्षण के दौरान युवाओं की बड़ी भागीदारी भी देखने को मिली है। आयोग के अनुसार करीब 1 करोड़ 5 लाख युवा पहली बार मतदाता बने हैं, जो आगामी पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इससे चुनावी प्रक्रिया में युवाओं की सहभागिता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 दिसंबर को किया जाएगा। इसके बाद दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया चलेगी। सभी आपत्तियों के निस्तारण के बाद 6 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।आयोग का कहना है कि यह विशेष पुनरीक्षण अभियान पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, ताकि केवल पात्र मतदाता ही चुनाव प्रक्रिया में शामिल हों।

