December 16, 2025

कोहरे का कहर: यूपी में अंधेरे ने मचाई तबाही, 4 जिलों में हुए भीषण सड़क हादसों में 14 की मौत, दर्जनों घायल

morning-bus-1765851261672.jpg

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में घने कोहरे ने जनजीवन को झकझोर कर रख दिया है। दृश्यता बेहद कम होने के कारण प्रदेश के मथुरा, बागपत, उन्नाव और बस्ती समेत कई जिलों में भीषण सड़क हादसे सामने आए हैं। अलग-अलग दुर्घटनाओं में अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

सोमवार देर रात करीब दो बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर आगरा से नोएडा की ओर जा रही लेन में तेज रफ्तार वाहन घने कोहरे के कारण आपस में टकरा गए। इस भयावह हादसे में सात बसों और दो कारों में भीषण आग लग गई। कई यात्री वाहनों में फंस गए, जबकि कुछ ने बसों से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 28 से अधिक यात्री घायल हुए हैं।उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह करीब छह बजे तेज रफ्तार फार्च्यूनर कार बांगरमऊ क्षेत्र में हवाई पट्टी पर रखे बोल्डर से टकराकर पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के सभी एयरबैग खुल गए। इस हादसे में चालक समेत चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। कोहरे के कारण चालक को झपकी आने की आशंका जताई जा रही है।

वहीं, संतकबीरनगर से तीर्थनगरी अजमेर जा रही एक निजी बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।मेरठ में भी सोमवार देर रात दबिश देकर लौट रही पुलिस टीम की कार बालैनी पुल से अनियंत्रित होकर हिंडन नदी में गिर गई।

इस हादसे में एक हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक कांस्टेबल सहित तीन अन्य घायल हुए हैं।लगातार हो रहे हादसों के बाद प्रशासन ने लोगों से घने कोहरे के दौरान सतर्कता बरतने, गति सीमित रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading