विजय दिवस पर वीर योद्धा का निधन, अयोध्या जनपद ने खोया अपना गौरव

मवई(अयोध्या) : विजय दिवस के दिन जब पूरा देश अपने वीर शहीदों को नमन कर रहा था, उसी दिन जनपद अयोध्या के रुदौली तहसील क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर खजुही गांव ने अपना गौरव खो दिया। पाकिस्तान और चीन से युद्ध लड़ चुके भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सूबेदार रामभारत यादव जिंदगी की जंग हार गए। मंगलवार शाम अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने घर पर ही अंतिम सांस ली। खबर मिलते ही गांव सहित पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई।

बघेडी गांव निवासी राकेश यादव ने बताया सूबेदार रामभारत यादव भारतीय सेना की 76 मीडियम रेजिमेंट में जूनियर कमीशन अधिकारी रहे। उन्होंने वर्ष 1965 के भारत-पाक युद्ध, 1967 के भारत-चीन संघर्ष और 1971 के ऐतिहासिक युद्ध में भाग लेकर देश को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वर्ष 1984 के ऑपरेशन ब्लू स्टार में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही।राकेश ने बताया कि अनुशासन, साहस और देशभक्ति उनका जीवन परिचय था। विजय दिवस पर ऐसे वीर का जाना जनपद के लिए अपूरणीय क्षति है। शोक संतप्त परिवार के प्रति जनपदवासियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

