रुदौली पुलिस को बड़ी सफलता , फर्जी आईडी से लाखों की साइबर ठगी करने वाला शातिर ठग गिरफ्तार, 2.85 लाख नकद बरामद

रुदौली (अयोध्या) ! रुदौली पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर व्यापारियों को निशाना बनाने वाले एक शातिर ठग को धर दबोचा है। आरोपी को करीमपुर–अकबरगंज मार्ग स्थित नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 2 लाख 85 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड बरामद हुए हैं।पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने इन्वेस्टमेंट का झांसा देकर एक व्यापारी से 13 लाख 60 हजार रुपये की ठगी की थी। मामले में कोतवाली रुदौली में बीएनएस एवं आईटी एक्ट की धारा 66D के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।गिरफ्तार आरोपी का नाम सुशांत गुप्ता पुत्र स्व. सचिद्र प्रकाश, निवासी मोहल्ला कटरा, कस्बा व थाना रुदौली है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है तथा उसके गिरोह से जुड़े अन्य साथियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।यह पूरी कार्रवाई एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी के निर्देशन, सीओ रुदौली आशीष निगम के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि साइबर ठगों के खिलाफ अभियान आगे और तेज किया जाएगा।

