अयोध्या में इतिहास का उदय: राम मंदिर के शिखर पर फहराई गई धर्म ध्वजा, सनातन गौरव का गूँजा जयघोष

अयोध्या। आज रामनगरी ने वह क्षण देखा, जिसकी प्रतीक्षा करोड़ों सनातन भक्तों ने सदियों से की थी। श्रीराम जन्मभूमि के भव्य मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराई गई और पूरा अयोध्या “जय श्रीराम” के उदघोष से वायुमंडल को पवित्र करता रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के लिए सुबह अयोध्या पहुंचे, जहाँ एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री ने लगभग एक किलोमीटर लंबा भव्य रोड शो किया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर और जयघोष कर उनका स्वागत किया। रोड शो के उपरांत प्रधानमंत्री सप्त मंदिर पहुंचे और वहाँ सप्त ऋषियों एवं संत परंपरा से जुड़े मंदिरों में पूजा-अर्चना की।राम मंदिर पर फहराई गई भव्य धर्म ध्वजा 22 फीट लंबी और 11 फीट चौड़ी है। ध्वजारोहण का शुभ मुहूर्त 11:58 बजे से 12:30 बजे के मध्य निर्धारित था। इसी मुहूर्त में प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर शिखर पर धर्म ध्वजा को फहराया।

ध्वजारोहण के बाद पीएम मोदी श्रद्धाभाव से पुष्प वर्षा कर धर्म ध्वज को प्रणाम किया।प्रधानमंत्री ध्वजारोहण के पश्चात भक्तों को संबोधित करेंगे, जबकि शाम को पूर्णाहुति के साथ यह दिव्य आयोजन पूर्ण होगा। अयोध्या में आज का दिन सनातन संस्कृति, आस्था और आध्यात्मिक पुनर्जागरण का स्वर्णिम अध्याय बनकर दर्ज हो गया है।

