अयोध्या में उत्सव का चरम: रोड शो के बाद पीएम मोदी ने सप्त मंदिर में किए दर्शन, जल्द फहरेगी राम मंदिर शिखर पर धर्म ध्वजा

अयोध्या। रामनगरी आज ऐतिहासिक और आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया।

स्वागत के बाद प्रधानमंत्री ने अयोध्या में लगभग एक किलोमीटर लंबे भव्य रोड शो की शुरुआत की।रामपथ पर उमड़ी विशाल भीड़ ने जय श्रीराम के उद्घोष और फूल वर्षा के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया।

सड़क के दोनों ओर खड़े हजारों श्रद्धालुओं के उत्साह ने माहौल को आध्यात्मिक रंग और भी गहरा कर दिया। रोड शो समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री सप्त मंदिर परिसर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। यह सप्त मंदिर महर्षि वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य, वाल्मीकि, माता शबरी, निषादराज और देवी अहिल्या से जुड़े पावन स्थलों का समूह रामायण परंपरा का महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है।

दर्शन – पूजन के बाद प्रधानमंत्री अब राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराने हेतु रवाना होंगे। कुछ ही देर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण का क्षण पूरे देश और दुनिया की निगाहों में दर्ज होने वाला है। अयोध्या में सुरक्षा और व्यवस्थाओं के अभूतपूर्व इंतज़ाम किए गए हैं, वहीं मंदिर परिसर और पूरे शहर में पर्व जैसा उत्सव माहौल है।

