इंतजार खत्म अयोध्या में इतिहास का शुभारंभ , प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे, 11:58 पर होगा श्रीराम मंदिर ध्वजारोहण

अयोध्या। रामनगरी आज अपने आधुनिक इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण और दिव्य क्षण का स्वागत कर रही है। धर्म ध्वजारोहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं, जिसके साथ ही पूरे शहर में उत्साह, अपार श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हो गया है।
11:58 बजे के शुभ मुहूर्त में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में पूजन-अर्चन और ध्वजारोहण की औपचारिक शुरुआत होगी। यह पल राम मंदिर निर्माण यात्रा का अत्यंत महत्वपूर्ण अध्याय माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत भी समारोह में शामिल हैं।अयोध्या में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ाम किए गए हैं।ड्रोन सर्विलांस, स्पेशल कमांडो, और हजारों सुरक्षा कर्मी मुस्तैद हैं। मठ-मंदिरों में विशेष पूजा चल रही है, जबकि हजारों श्रद्धालु इस पावन क्षण के साक्षी बनने उमड़े हैं। शहर में जय श्रीराम के उद्घोष गूंज रहे हैं। लगभग 6 हजार से अधिक आमंत्रित अतिथि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मौजूद हैं, जो रामनगरी के स्वर्णिम युग की नई शुरुआत का प्रतीक बन रहा है।

