अयोध्या में पीएम मोदी का आगमन कल , सीएम योगी ने आज तैयारियों का लिया जायजा

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 नवंबर को प्रस्तावित अयोध्या आगमन से एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अयोध्या पहुंचकर तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम ऐतिहासिक महत्व का है, इसलिए व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीएम योगी ने सबसे पहले कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न स्थलों का दौरा किया और सरकारी व सुरक्षा तैयारियों का बारीकी से मूल्यांकन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रवास, सुरक्षा व्यवस्था, जनसमूह की आवाजाही, यातायात प्रबंधन और आयोजन स्थल की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से विस्तृत फीडबैक लिया।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ अयोध्या के प्रभारी मंत्री और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।सीएम योगी ने केएस साकेत महाविद्यालय हेलीपैड का भी निरीक्षण किया और हेलीपैड से लेकर प्रधानमंत्री के मार्ग तक सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन को सतर्कता बढ़ाने, भीड़ प्रबंधन को सुव्यवस्थित रखने तथा सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध तरीके से पूरी करने को कहा।

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला के दर्शन कर पूजन-अर्चन भी किया। उन्होंने मंदिर परिसर में चल रही साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन से जुड़ी व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की।प्रधानमंत्री मोदी का अयोध्या दौरा अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जिसके चलते जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ तैयारियों में जुटा है।

