बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र नहीं रहे, नम आंखों और भारी मन से देश ने दी अंतिम विदाई
राष्ट्रभर में शोक की लहर, मुंबई में उमड़ा फिल्मी जगत-परिवार ने कंपकंपाते हाथों से दी मुखाग्नि।

मुंबई ! भारतीय सिनेमा के सबसे चमकदार सितारों में शामिल और करोड़ों दिलों पर राज करने वाले धर्मेंद्र अब नहीं रहे। 89 वर्ष की उम्र में उनका निधन पूरे देश के लिए एक गहरा भावनात्मक आघात बनकर आया।सोमवार सुबह मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां देशभर की नजरें टिकी रहीं और माहौल भारी शोक में डूबा रहा।अंतिम यात्रा के दौरान उनके पार्थिव शरीर को जब बाहर लाया गया तो बेटों सनी देओल और बॉबी देओल की आंखें लगातार नम रहीं। दोनों भाइयों ने ही अपने पिता को मुखाग्नि दी। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद हर शख्स की आंखें भर आईं। धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी शांत, गंभीर और व्यथित भाव से खड़ी रहीं।उनके मुड़ी हुई हाथ और रोती आंखों ने माहौल को और ज्यादा मार्मिक बना दिया। वहीं बेटी ईशा देओल लगातार रोती रहीं और अंतिम यात्रा के साथ कदम-दर-कदम चलती रहीं।फिल्म इंडस्ट्री से बड़े-बड़े नाम शमशान घाट पहुंचे।जिनमें अमिताभ बच्चन, सलमान खान, संजय दत्त, आमिर खान, अक्षय कुमार सहित अनेक सितारे सामिल रहे।सलमान खान जिन्हें धर्मेंद्र पिता समान मानते थे, काले चश्मे के पीछे अपने आंसू छिपाते दिखे। हर किसी के चेहरे पर सिर्फ दुख और अविश्वास था।मानो सिनेमा का पूरा स्वर्णिम काल आंखों के सामने बिखर गया हो।देश भर से श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि धर्मेंद्र का जाना भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है।हजारों प्रशंसक उनके घर के बाहर जमा रहे।कई लोग रोते हुए कह रहे थे हमारा ही-मैन चला गया।धर्मेंद्र ने अपने अभिनय, सादगी, मुस्कान और दिलकश अंदाज से भारतीय सिनेमा को नए आयाम दिए। उनका जाना सिर्फ एक अभिनेता का जाना नहीं, बल्कि एक भाव, एक युग, एक याद का हमेशा के लिए खो जाना है।आज देश एक स्वर में उन्हें याद कर रहा है “अलविदा धर्मेंद्र जी… आपने पर्दे पर ही नहीं, दिलों में भी अमर कहानी लिखी।

