रामध्वज की तैयारियों संग अयोध्या में गूंजी स्वच्छता की हुंकार, छात्र-छात्राओं की रैली ने शहर को दिया ‘मिशन क्लीन’ का संदेश

अयोध्या ! आगामी 25 नवंबर को श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के शिखर पर होने वाले ऐतिहासिक धर्म ध्वजारोहण और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से पहले अयोध्या नगर निगम ने शहर को चमकाने की मुहिम तेज कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को अयोध्या धाम में हजारों छात्र-छात्राओं की विशाल स्वच्छता रैली निकाली गई, जिसने पूरे नगर में स्वच्छता का संदेश इस अंदाज में बिखेरा कि राहगीर भी ‘क्लीन अयोध्या’ के लिए प्रेरित हो उठे।सुबह नौ बजे राम की पैड़ी पर विभिन्न विद्यालयों जैसे तुलसी कन्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, शिवदयाल जयसवाल इंटर कॉलेज, जनता अवध इंटर कॉलेज, राजगोपाल संस्कृत महाविद्यालय समेत कई स्कूलों के छात्र-छात्राएं इकट्ठा हुए।

यहां महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने बच्चों से संवाद कर स्वच्छता के वैज्ञानिक और सरल टिप्स साझा किए। उन्होंने बच्चों को घर, विद्यालय एवं आसपास के वातावरण को हर समय साफ रखने का संकल्प भी दिलाया।महापौर के हरी झंडी दिखाते ही रैली लता चौक की ओर रवाना हुई। रास्ते भर छात्र-छात्राओं ने “स्वच्छ अयोध्या–सुंदर अयोध्या”, “कूड़ा कूड़ेदान में”, “प्लास्टिक की नहीं कोई शान – मिटा दो उसका नामोनिशान” जैसे जोशीले नारे लगाए। रैली छोटी देवकाली मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।

नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि रैली का नेतृत्व महापौर गिरीशपति त्रिपाठी और नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने किया। साथ ही पार्षद महेंद्र शुक्ल, अपर नगर आयुक्त भारत भार्गव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएम शुक्ल, जिला विद्यालय निरीक्षक पवन कुमार तिवारी, जोनल अधिकारी अशोक गुप्त, शिक्षा विभाग से डॉ. बसंत कुमार, कंचन वेत्ता, डॉ. अवनि कुमार आदि की मौजूदगी ने अभियान की प्रभावशीलता बढ़ाई।उधर नगर निगम के सभी 60 वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान लगातार जारी है। नगर निगम का लक्ष्य है कि धर्म ध्वजारोहण के समय अयोध्या ‘शून्य कूड़ा–पूर्ण स्वच्छता’ मॉडल के साथ पूरी दुनिया के सामने एक मिसाल बनकर उभरे।

