अयोध्या सजने लगी दिव्य धाम की तरह , धर्म ध्वजारोहण से पहले स्वच्छता अभियान की गूंज, महापौर ने थामा मोर्चा
देवकाली वार्ड से हुई भव्य शुरुआत, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर निगम ने झोंकी पूरी ताकत

अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि पर 25 नवंबर को होने वाले ऐतिहासिक धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम से पहले अयोध्या धाम को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने की दिशा में नगर निगम ने तड़ाक-भड़ाक के साथ भव्य अभियान की शुरुआत कर दी है। बुधवार को देवकाली वार्ड में महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने स्वयं झाड़ू लगाकर एक सप्ताह के विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया, जिससे पूरे शहर में उत्साह का माहौल बन गया।इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त भारत, पार्षद अनुज दास, पार्षद प्रतिनिधि रिशु पांडेय, महेंद्र शुक्ला सहित नगर निगम के अधिकारी और सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

महापौर ने कहा कि राम नगरी में लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे, और उनकी स्वच्छ, सुरक्षित व सम्मानजनक सुविधा नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है।अभियान की शुरुआत के साथ महापौर त्रिपाठी ने देवकाली वार्ड के मधुसूदन विद्या मंदिर में बने सामुदायिक सुलभ शौचालय का उद्घाटन भी किया।

उन्होंने कहा कि ऐसी सुविधाएं अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।नगर निगम ने पूरे शहर में विशेष सफाई, प्लास्टिक मुक्त अभियान, सड़क धुलाई, कूड़ा निस्तारण एवं पेयजल प्रबंधन को मजबूत करने के लिए व्यापक प्लान लागू किया है।

वार्डों में जागरूकता रैलियां, जनभागीदारी कार्यक्रम और स्वच्छता निरीक्षण तेज किए जाएंगे।नगर निगम के अधिकारी लगातार फील्ड में मौजूद रहकर सुनिश्चित कर रहे हैं कि 25 नवंबर का ऐतिहासिक आयोजन पूरी व्यवस्था, दिव्यता और अनुशासन के साथ सम्पन्न हो।

