November 19, 2025

धर्म ध्वजारोहण से पहले राममय होगा अयोध्या धाम , 25 नवंबर को ऐतिहासिक क्षण, नगर निगम ने झोंकी पूरी ताकत

IMG-20251119-WA0068.jpg

सप्ताहभर चलेगा स्वच्छता-सौंदर्यीकरण अभियान, चौक-चौराहे सजेंगे फूलों से

अयोध्या। श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के शिखर पर 25 नवंबर को होने वाले ऐतिहासिक धर्म ध्वजारोहण कार्यक्रम से पहले पूरा अयोध्या धाम अभूतपूर्व तैयारियों के बीच राममय हो उठा है। नगर निगम ने शहर को स्वच्छ, सुंदर और सांस्कृतिक रूप से सुसज्जित बनाने के लिए एक सप्ताह का विशेष अभियान शुरू कर दिया है। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों को बताया कि 25 नवंबर से नगर निगम के पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम पर राम भजन, कीर्तन और हनुमान चालीसा का लगातार प्रसारण किया जाएगा, जिससे पूरा शहर दिव्य वातावरण में डूब जाएगा।उन्होंने बताया कि शहर के सभी प्रमुख चौराहों, अंडरपासों और मार्गों को फूलों की भव्य साज-सज्जा से निखारा जा रहा है। हर चौराहे पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाए जा रहे हैं, ताकि अयोध्या पहुंचने वाले श्रद्धालुओं, विशिष्ट अतिथियों और पर्यटकों को धाम की गरिमा का अनूठा अनुभव मिले।नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने बताया कि विशेष स्वच्छता मिशन के तहत 60 वार्डों में गहन सफाई, प्लास्टिक मुक्त अभियान और कूड़ा निस्तारण की व्यवस्थाएं तीव्र गति से चल रही हैं।

नगर निगम ने 1546 स्वच्छता कर्मियों को मैदान में उतारा है, जबकि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 470 अस्थाई एफआरपी टॉयलेट, 29 मोबाइल टॉयलेट और दर्जनों स्थल विशेष टॉयलेट स्थापित किए गए हैं।उन्होंने बताया कि 21 से 23 नवंबर तक स्वच्छता रैलियां, वाकाथन, शिक्षाविदों, संतों, वेंडर्स, होटल संचालकों और व्यापारियों के साथ बैठकें आयोजित की जा रही हैं, ताकि शहर पूरी तरह व्यवस्थित और अनुशासित रूप में इस ऐतिहासिक आयोजन का स्वागत कर सके।नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडे ने बताया कि धाम में पेयजल आपूर्ति के लिए 9 ओवरहेड टैंक और 983 इंडिया मार्का हैंडपंप दुरुस्त कर दिए गए हैं। 56 छोटी टंकियों की सफाई व क्लोरीनेशन किया गया है। इसके अलावा नगरवासियों और श्रद्धालुओं को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए 15 वाटर कियोस्क, 81 वाटर कूलर और 25 स्मार्ट वाटर कियोस्क सक्रिय किए गए हैं। अन्य नगर निकायों से अतिरिक्त टैंकर भी बुलाए गए हैं।

नगर आयुक्त स्वयं टीम के साथ लगातार निरीक्षण कर खामियों को दूर कर रहे हैं।

25 नवंबर को धर्म ध्वजारोहण के इस अभूतपूर्व क्षण के साथ अयोध्या एक बार फिर दुनिया की आस्था का केंद्र बनने जा रहा है। स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और आध्यात्मिक उत्सव का अनोखा संगम अयोध्या को एक दिव्य, अनुकरणीय और विश्वस्तरीय धार्मिक नगरी के रूप में स्थापित करेगा।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading