November 18, 2025

अयोध्या के रुदौली को मिली बड़ी सौगात , बहुप्रतीक्षित आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ

IMG-20251118-WA0066.jpg

विधायक रामचंद्र यादव के अथक प्रयासों से संभव हुआ निर्माण; धन्वंतरि पूजन के साथ जनता को समर्पित हुई सुविधा

धन्वंतरि प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के बाद शुरू हुई ओपीडी; पहले दिन 150 मरीजों का उपचार

मवई,अयोध्या ! मवई ब्लॉक के हुनहुना गांव में बने बहुप्रतीक्षित राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय की ओपीडी सेवाएँ मंगलवार को विधिवत शुरू हो गईं। रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर ओपीडी का शुभारंभ किया।इस भूमि का इतिहास भी विशेष रहा है। जिस भूखंड पर यह भव्य मेडिकल कॉलेज खड़ा है, वह वर्षों तक अवैध कब्जे में था। स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही चिकित्सा सुविधा की मांग को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने निरंतर प्रयास किया, कब्जा हटवाया और इसी भूमि को मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित कराया। आज उसी प्रयास का परिणाम है कि अयोध्या को आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह आयुर्वेदिक मेडिकल संस्थान मिला है।लगभग 4950 लाख रुपये की लागत से तैयार यह कॉलेज, आयुष विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार और विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया के दिशा निर्देशों पर निर्मित हुआ है।शुभारंभ के अवसर पर डॉ. महेंद्र सिंह विष्णु ने मर्म चिकित्सा तकनीक से मरीजों का त्वरित उपचार कर आयुर्वेद की संभावनाओं को प्रदर्शित किया।

इन्होंने बताया कि भविष्य में संस्थान में आयुर्वेद के सभी 11 विभाग काय, बाल, शल्य, शलाक्य, स्त्री एवं प्रसूति, अगद स्क्रीनिंग ओपीड़ी आपातकालीन चिकित्सापूर्ण क्षमता से संचालित किए जाएंगे। साथ ही NCISM के मानक पूरे होने पर अगले दो वर्षों में 60 छात्रों का पहला बैच प्रवेश पा सकेगा।ओपीडी के पहले दिन 150 मरीजों को उपचार एवं औषधि वितरण किया गया।

इस अवसर पर डॉ. सतेंद्र कुमार, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. कुसुम कुमारी, सूरज सिंह (जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष), नवीन सिंह, जितेंद्र सिंह, नर्स रेशमा, संतोष कुमारी, मुकेश कुमार, बाबूराम सहित अन्य चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।यह संस्थान अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र में सुलभ, गुणवत्तापूर्ण और पारंपरिक आयुर्वेदिक चिकित्सा का प्रमुख केंद्र बनने जा रहा है।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading