November 18, 2025

राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने की तैयारियाँ पूरी , ऐतिहासिक पल का देश भर को इंतजार

25A_109.jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे राम मंदिर पर धर्म ध्वज का ध्वजारोहण,योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में आज होगा दूसरा मॉक ट्रायल

अयोध्या ! राम नगरी अयोध्या एक और ऐतिहासिक क्षण की दहलीज पर खड़ी है। राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने की पवित्र प्रक्रिया अब बिल्कुल निकट है और तैयारियां अपने चरम पर पहुँच चुकी हैं। सोमवार को राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुँचे और पूरी व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण किया।25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस शुभ अवसर पर लगभग चार घंटे अयोध्या में प्रवास करेंगे।उनका दौरा सप्त ऋषि मंदिर से शुरू होगा, जहां सातों ऋषियों की विशेष वैदिक पूजा और प्रार्थना संपन्न की जाएगी। इसके बाद प्रधानमंत्री शेषावतार मंदिर में लक्ष्मण जी के सम्मुख आराधना करेंगे।धर्म ध्वज फहराने का शुभ मुहूर्त 11:58 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसी पवित्र अवधि में प्रधानमंत्री राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज पताका फहराएँगे। ध्वजारोहण के बाद वे राष्ट्र को संबोधित करेंगे और राम मंदिर निर्माण कार्य की पूर्णता की औपचारिक घोषणा करेंगे।कार्यक्रम को सुचारु और भव्य बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व स्तर पर सख्त की गई है। एयरपोर्ट से राम मंदिर तक करीब 8 किलोमीटर लंबे मार्ग पर विशेष बैरिकेडिंग की जा रही है। एसपीजी और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियां लगातार रूट का निरीक्षण कर रही हैं।पहला मॉक ट्रायल सफलतापूर्वक सम्पन्न हो चुका है, जबकि दूसरा मॉक ट्रायल आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा, जिससे व्यवस्थाओं को और मजबूत किया जा सके।अयोध्या इस ऐतिहासिक क्षण के स्वागत के लिए पूरी तरह सज-धजकर तैयार है।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading