November 14, 2025

छपरा से बढ़त नहीं ले पा रहे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल, लगभग 1800 वोट से पीछे; सीट पर दिलचस्प मुकाबला

khasara-ll-yathava_fcd6fa3cba02e05aa7931388071b70fe.jpeg

पटना ! बिहार विधानसभा चुनाव की सबसे चर्चित सीटों में शामिल छपरा में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ताज़ा रुझानों में वे लगभग 1800 वोटों से पीछे चल रहे हैं, जिससे सीट पर रोमांच और सस्पेंस दोनों चरम पर पहुंच गया है। हर राउंड की गिनती के साथ माहौल और तनावपूर्ण होता जा रहा है।
छपरा सीट पर इस बार बेहद दिलचस्प मुकाबला है। भाजपा उम्मीदवार छोटी कुमारी शुरुआती राउंड से ही बढ़त बनाए हुए हैं। पाँच राउंड की गिनती पूरी होने पर उनके 22,031 वोट दर्ज हुए, जबकि खेसारी को 19,439 वोट मिले—यानी अंतर 2592 तक भी पहुंच चुका था। रुझानों के उतार-चढ़ाव के बीच फिलहाल यह अंतर करीब 1800 वोट पर स्थिर बताया जा रहा है।गौरतलब है कि खेसारी को आरजेडी ने टिकट दिया था और उनकी लोकप्रियता को देखते हुए सीट पर भारी चर्चा बनी हुई थी, लेकिन जातीय समीकरण, स्थानीय मुद्दे और पार्टी का संगठनात्मक प्रभाव उनके स्टारडम पर भारी पड़ता दिख रहा है।चुनावी विश्लेषकों का कहना है कि छपरा जैसी राजनीतिक रूप से संवेदनशील सीट पर सिर्फ लोकप्रिय चेहरा पर्याप्त नहीं होता, बल्कि बूथ स्तर की मजबूत पकड़ चुनाव परिणाम को निर्णायक रूप से प्रभावित करती है।मतगणना अभी जारी है और कई राउंड बाकी हैं। समर्थक नतीजों के पलटने का इंतजार कर रहे हैं, जबकि विरोधी खेमे में बढ़त की खुशी स्पष्ट झलक रही है। लेकिन इतना तय है कि छपरा सीट इस बार बिहार चुनाव की सबसे थ्रिलिंग और हाई-वोल्टेज लड़ाई साबित हो रही है।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading