विधानसभा चुनाव 2025 : बिहार में घोड़ा पछाड़ दांव, एनडीए पहुंचा 205 के पार; महागठबंधन का हो गया बुरा हाल
तेज रुझानों ने बदली सियासी हवा, बिहार की राजनीति में आया भूचाल

पटना ! बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों ने पूरे राजनीतिक परिदृश्य को हिला दिया है। एनडीए का “घोड़ा” ऐसा सरपट दौड़ा कि 205 सीटों के पार पहुंच गया, वहीं महागठबंधन के खेमे में मायूसी और खामोशी पसरी है। शुरूआती चांद-सी उम्मीदें दोपहर तक टूटकर बिखर गईं और शाम तक तस्वीर साफ—बिहार ने एकतरफा एनडीए के पक्ष में जनादेश दे दिया।रुझानों के मुताबिक भाजपा जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। जेडीयू भी कई सीटों पर मजबूत पकड़ बनाए है। दूसरी तरफ महागठबंधन के प्रमुख घटक आरजेडी और कांग्रेस पिछड़ते चले गए, कई सीटों पर शुरुआती बढ़त भी खत्म हो गई।राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह रुझान जनता की “स्थिर सरकार और विकास मॉडल” की तरफ झुकाव का संकेत है। पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल एनडीए खेमे में स्पष्ट दिख रहा है—कहीं ढोल-नगाड़े बज रहे हैं, तो कहीं जीत की मिठाइयाँ बांटी जा रही हैं।महागठबंधन के कार्यालयों में हालांकि सन्नाटा गहराया रहा। नेता समीक्षा बैठक में जुटे रहे और पराजय के कारणों पर मंथन शुरू हो गया है। कई जगह कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह नतीजे चौंकाने वाले ही नहीं, बल्कि जनभावना का सीधा संदेश भी हैं।अंतिम परिणाम आने में भले कुछ वक्त बाकी हो, लेकिन हवा ने जिस तरफ रुख किया है, उससे साफ है कि बिहार में इस बार एनडीए की आंधी चली है और महागठबंधन उसका सामना नहीं कर पाया।

