बिहार में एनडीए की बंपर जीत पर रुदौली में भी शुरू हुआ जश्न , विधायक रामचंद्र यादव ने कार्यकर्ताओं संग मनाया विजय उत्सव

रुदौली,अयोध्या ! बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बंपर जीत का उत्साह अयोध्या जिले के रुदौली विधानसभा क्षेत्र में भी देखने को मिला। शुक्रवार को रुदौली भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने मां कामाख्या धाम गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ लड्डू बांटकर जीत का जश्न मनाया।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और परिसर में लगातार “जय भाजपा” और “एनडीए जिंदाबाद” के नारे गूंजते रहे।

विधायक ने कहा कि “बिहार की जनता ने विकास, सुशासन और स्थिरता में भरोसा जताते हुए एनडीए को ऐतिहासिक जनविश्वास दिया है। यह देश की सकारात्मक राजनीति की जीत है।विजय उत्सव में नगर पंचायत अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कमलेश यादव, मंडल अध्यक्ष राकेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर उत्साह जताते हुए इस जीत को आने वाले समय की बड़ी राजनीतिक दिशा बताया।


