बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर रामनगरी अयोध्या में जश्न, महापौर की अगुवाई में बांटी गई मिठाइयाँ

अयोध्या ! बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड विजय का उत्साह अयोध्या में भी देखने को मिला। रुझानों में बढ़त के साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ता जश्न मनाने सड़कों पर उतर आए। ढोल-नगाड़ों की थाप, पटाखों की आवाज और मिठाइयों की खुशबू से माहौल उत्सवमय हो उठा।अयोध्या के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। महापौर ने इस ऐतिहासिक विजय को राष्ट्रहित की राजनीति की जीत बताते हुए कहा कि बिहार की जनता ने विकास, सुशासन और स्थिरता के पक्ष में अपना स्पष्ट जनादेश दिया है।जश्न में अवधेश पांडेय बादल, वरिष्ठ भाजपा नेता रघुनंदन चौरसिया, डिप्पुल पांडेय युवा मोर्चा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे। सभी ने एकमत से कहा कि बिहार ने विकास की राजनीति को चुना है और परिणाम पार्टी के मेहनत और नेतृत्व की जीत को दर्शाते हैं।अयोध्या में बधाइयों का सिलसिला शुरु हुआ जो देर शाम तक जारी रहेगा।अयोध्या के प्रथम महापौर ऋषिकेश उपाध्याय का ने कहा कि बिहार में एनडीए की यह शानदार जीत राष्ट्र के विकास, सुशासन और सकारात्मक राजनीति की ऐतिहासिक विजय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति बिहार की जनता ने जो अपार विश्वास व्यक्त किया है, वह हमारे लिए प्रेरणा है। मैं बिहार की जनता और सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं विनम्र अभिवादन करता हूँ।

