बिहार चुनाव: एनडीए 190 के करीब पहुंचा, जेडीयू–बीजेपी दोनों 84–84 सीटों पर आगे
महागठबंधन 50 के आसपास सिमटा, एलजेपी-आरवी बना चौंकाने वाला फैक्टर

पटना ! बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच राजनीतिक तस्वीर लगभग साफ होती दिख रही है। ताज़ा रुझानों के अनुसार एनडीए 190 सीटों के आसपास मजबूत बढ़त बनाए हुए है। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू और बीजेपी, दोनों लगभग 84-84 सीटों पर आगे चल रही हैं।एनडीए के अन्य सहयोगी भी इस बार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) करीब 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जिसने कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है।उधर महागठबंधन की स्थिति पिछली बार की तुलना में कमजोर दिख रही है। आरजेडी 48–50 सीटों के आसपास आगे है, जबकि कांग्रेस और अन्य दल मिलकर मुश्किल से दो अंकों में अपना प्रदर्शन दर्ज कर पा रहे हैं।
नीतीश–भाजपा बराबरी पर, लेकिन बढ़त ठोस
सबसे दिलचस्प तस्वीर एनडीए खेमे के भीतर है, जहां जेडीयू और बीजेपी लगभग बराबर सीटों पर आगे चल रही हैं। यह स्थिति बताती है कि नीतीश कुमार का जनाधार भी मजबूत बना हुआ है और भाजपा का संगठनात्मक नेटवर्क भी उसी अनुपात में सक्रिय रहा है।
महागठबंधन की उम्मीदों को झटका
आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन को 100 के आसपास सीटें मिलने के शुरुआती राजनीतिक दावों को ताज़ा रुझानों ने कमजोर साबित कर दिया है। तेजी से बदलती सीटों में आरजेडी कई जगहों पर अपनी पिछली बढ़त को बरकरार रखने में संघर्ष कर रही है।
एलजेपी-आरवी बना गेम-चेंजर
चिराग पासवान की पार्टी ने इस बार कई सीटों पर मुकाबला उलझाया है। 22 सीटों पर बढ़त दर्शाती है कि इस बार एलजेपी-आरवी सिर्फ “फैक्टर” नहीं, बल्कि निर्णायक खिलाड़ी बनकर उभरी है।
अभी तस्वीर पूरी नहीं, पर रुझान साफ
हालांकि अब तक सामने आए आंकड़ों से सत्ता का रुझान स्पष्ट रूप से एनडीए की ओर झुकता दिख रहा है, लेकिन ये अभी अंतिम परिणाम नहीं, बल्कि चुनाव आयोग द्वारा जारी रुझान हैं। मतगणना के अंतिम चरण में कुछ सीटों पर अंतर कम होने के कारण स्थिति बदल भी सकती है।

