बिहार में एनडीए की जीत पर अयोध्या में जश्न, खब्बू तिवारी के कार्यालय में बंटी मिठाइयाँ

अयोध्या ! बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत का उत्साह अयोध्या में भी देखने को मिला। शुक्रवार को पूर्व विधायक इन्द्रप्रताप तिवारी ‘खब्बू तिवारी’ के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। जैसे ही जीत के रुझान स्पष्ट हुए, कार्यालय परिसर में जयकारों की गूंज से माहौल उत्सव में बदल गया।भाजपा नेता अभिषेक मिश्र, रोहित सिंह, करुणाकर पांडेय, राकेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने बिहार की जनता के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह जीत विकास, सुशासन और सकारात्मक राजनीति में विश्वास की जीत है।कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में मिले जनादेश ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जनता ने स्थिर सरकार और विकास की राह को चुना है। पूरे कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर रहा और सभी ने इस ऐतिहासिक जीत को भाजपा के लिए एक बड़ा संदेश बताया।

