बाराबंकी : पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाके की सूचना मिलते ही सीमावर्ती क्षेत्र से रुदौली विधायक मौके पर पहुंचे
मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने हादसे पर जताया दुख
घटना की देखें पूरी वीडियो

बाराबंकी ! टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सराय बरई गांव स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में गुरुवार को जोरदार धमाका हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि फैक्ट्री की दीवारें और छत उड़ गईं। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटनास्थल पर अफरा – तफरी का माहौल बन गया।धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य देर शाम तक जारी रहे।
इसे भी देखे
घटना बाराबंकी जिले के भीतर होने के बावजूद सीमावर्ती क्षेत्र से रुदौली विधायक रामचंद्र यादव भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने राहत कार्यों की जानकारी ली और अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।

विधायक ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि घटना की पूरी जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।इसी बीच मवई ब्लॉक प्रमुख एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजीव तिवारी ने भी हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह अत्यंत पीड़ादायक घटना है।ग्रामीणों के अनुसार फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। विस्फोट के बाद आस पास के कई घरों की दीवारों भी हिल गई।पुलिस टीम ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।

