नवीन सब्जी मंडी रुदौली में व्यापारियों का हंगामा , सचिव पर भ्रष्टाचार और मनमानी के आरोप, अवैध लाइसेंस निरस्त करने की मांग
फोटो: रुदौली की नवीन सब्जी मंडी में सचिव के खिलाफ नारेबाजी करते व्यापारी।

रुदौली (अयोध्या) ! रुदौली की नवीन सब्जी मंडी परिसर मंगलवार दोपहर हंगामे से गूंज उठा। व्यापारियों ने मंडी सचिव शत्रोहन लाल पर भ्रष्टाचार, मनमानी और धन उगाही के गंभीर आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद व्यापारी एकजुट होकर उपजिलाधिकारी रुदौली के समक्ष पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर अवैध रूप से जारी लाइसेंस निरस्त करने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
कारोबारियों का कहना है कि वे वर्षों से मंडी परिसर में फल और सब्जी का कारोबार कर अपनी आजीविका चला रहे हैं। आरोप है कि सचिव शत्रोहन लाल मनमाने ढंग से बाहरी लोगों को दुकानें आवंटित कर रहे हैं और अवैध लाइसेंस जारी कर धन उगाही कर रहे हैं। विरोध करने पर व्यापारियों को धमकाया जाता है और मंडी से जबरन हटाने का प्रयास किया जा रहा है।कारोबारियों ने यह भी आरोप लगाया कि मंडी में तैनात गार्ड कृष्ण मुरारी व्यापारियों से अभद्र व्यवहार करता है। कई बार दुकानों में रखी फल-सब्जियां फेंक दी गईं। साथ ही मंडी परिसर में अवैध साइकिल स्टैंड बनवाकर जबरन वसूली की जा रही है, जिससे व्यापारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।व्यापारियों ने बताया कि सचिव का कार्यकाल जनवरी में समाप्त हो रहा है, इसी कारण वे जल्दबाजी में अनियमित तरीके से लाइसेंस जारी कर मनमानी कर रहे हैं। इस वजह से मंडी परिसर में आक्रोश का माहौल है।प्रदर्शन में अकबर, अल्ताफ, इश्तियाक, रामरतन, रामसूरत, शकील, शरीफ, शानवाज, अमीर हमजा, सिराज, साजिद अली, सहीन, अनीस अहमद, फैसल, महेश कुमार, मतीन और आजम सहित अन्य कई व्यापारी मौजूद रहे।कारोबारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो व्यापारी मंडी परिषद कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

