November 12, 2025

बदलेपुर में जन्मा ‘जटायु जैसा’ मेमना, देखने उमड़ी भीड़ , जन्म के एक घंटे बाद तोड़ा दम

Picsart_25-11-12_09-03-50-499.jpg

रुदौली तहसील के गनेशपुर मजरे बदलेपुर गांव में विचित्र जन्म से ग्रामीण अचंभित

रुदौली (अयोध्या) : तहसील क्षेत्र के बदलेपुर गांव में उस समय लोगों की आंखें आश्चर्य से फटी की फटी रह गईं, जब गांव निवासी रामसमुझ निषाद की बकरी ने एक ऐसे मेमने को जन्म दिया, जिसका चेहरा किसी पक्षी खासकर जटायु जैसा दिखाई दे रहा था।बकरी के इस विचित्र बच्चे को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम रामसमुझ निषाद की बकरी ने दो बच्चों को जन्म दिया। इनमें से एक सामान्य था, जबकि दूसरा नवजात अपनी बनावट में असामान्य था। उसका चेहरा पक्षी के मुंह की तरह आगे निकला हुआ था और आकार भी किसी पक्षी की चोंच जैसा प्रतीत हो रहा था।इस अद्भुत जन्म को लेकर ग्रामीणों में कौतूहल का माहौल रहा। कुछ लोग इसे प्रकृति का चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ इसे दैवी संकेत कहकर चर्चा कर रहे हैं।हालांकि, जन्म के करीब एक घंटे बाद ही वह विचित्र मेमना मर गया।बकरी पालक रामसमुझ निषाद ने बताया कि वह वर्षों से बकरी पालन कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नज़ारा उन्होंने पहली बार देखा है।घटना की जानकारी क्षेत्र में तेजी से फैल गई और आसपास के गांवों के लोग भी बदलेपुर पहुंचकर इस अद्भुत मेमने को देखने लगे।हालांकि मृत्यु के बाद बकरी पालक ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading