November 12, 2025

कारोबारी के पांच लाख लेकर फरार हुआ ड्राइवर दबोचा गया ,पटरंगा पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पाई ये सफलता

IMG-20251111-WA0025.jpg

बाराबंकी के एल्युमिनियम कारोबारी के पैसे लेकर हुआ था रफूचक्कर,मियां का पुरवा ओवरब्रिज के पास से दबोचा गया आरोपी, रकम बरामद

पटरंगा(अयोध्या) ! पटरंगा पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए कारोबारी के पांच लाख रुपये समेत फरार ड्राइवर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ड्राइवर रुपए लेकर हाइवे पर पिकअप छोड़कर फरार हो गया था।
पटरंगा थाना प्रभारी शशिकांत यादव ने बताया कि पुलिस टीम ने अभियुक्त मंगलेश कुमार (37 वर्ष) पुत्र नरेश कुमार, निवासी ग्राम पल्हरी, जैदपुर जनपद बाराबंकी को मंगलवार को मियां का पुरवा ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया।अभियुक्त के खिलाफ मु.अ.सं. 297/25 धारा 316(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज था।पुलिस के अनुसार 6 नवंबर को बाराबंकी के एल्युमिनियम कारोबारी रिजवान अंसारी पुत्र अल्ताफ अंसारी ने मंगलेश को माल लेकर अकबरपुर अम्बेडकरनगर भेजा था। वहां माल के बदले पिकअप ड्राइवर को 5 लाख रुपये मिले,लेकिन रुपये मिलते ही मंगलेश की नीयत बदल गई और उसने 7 नवंबर को पिकअप गाड़ी को पटरंगा क्षेत्र में अशरफपुर गंगरेला गांव के समीप हाइवे के किनारे खड़ा कर फरार हो गया।कारोबारी ने घटना की शिकायत पटरंगा पुलिस से की।मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ शशिकांत यादव ने उपनिरीक्षक विकास कुमार, प्रिंस तिवारी और कांस्टेबल विशाल यादव की टीम गठित की। टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलेश को धर दबोचा और पूरा पांच लाख रुपये बरामद कर लिए।एसएचओ ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्रवाई पूरी की गई है।

You may have missed

Discover more from KKC News Network

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading